Homeटेक & ऑटोधमाकेदार अंदाज में पेश हुई Honda Elevate SUV, फीचर्स और स्पोर्टी लुक...

धमाकेदार अंदाज में पेश हुई Honda Elevate SUV, फीचर्स और स्पोर्टी लुक ने जीत लिया सबका दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Elevate SUV: लंबे समय बाद होंडा के द्वारा भारतीय मार्केट में कोई गाड़ी पेश की गई है हाल ही में कंपनी के द्वारा होंडा एलिवेट (Honda Elevate SUV) को रिवील किया गया है। इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं।

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी Honda Elevate SUV को कंपनी ने बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है। जुलाई के महीने से इस गाड़ी के लिए बुकिंग भी शुरू होने वाली है तो चलिए आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

Honda Elevate Design and Specifications

Honda Elevate SUV के इंटीरियर में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं सिंगल पैन सनरूफ इस गाड़ी को खूबसूरती के मामले में बेहतर बनाता है। इस सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ ज्यादा ट्रेंड में है और इसकी जरूरत कंपनी ने भली-भांति पूरी की है।

Read Also: कम कीमत पर अपनी फेवरेट कार खरीदने का शानदार मौका, मारुति दे रही है भारी भरकम डिस्काउंट

इसके अलावा गाड़ी में 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैंड वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन की सुविधा दी है साथ में इसमें रियर पार्किंग सेंसर कैमरा भी दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें कंपनी एडास को ऑफर कर रही है।

Honda Elevate SUV में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड का डिपार्चर, नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएँ दी गई है। इसके अलावा इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सेफ्टी फीचर्स मिलता है। इतना ही स्टैंडर्ड हिल स्टार्ट असिस्ट इस गाड़ी को और भी बेहतर बना देता है।

इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कैसी है

सबसे जरूरी चीज इंजन की बात करें तो इस नई कॉम्पैक्ट साइज की एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता के साथ आने वाला 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121एचपी की अधिकतम शक्ति और 145 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस गाड़ी का कुछ सालों बाद इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में आएगा हालांकि, इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है।

Read Also: टाटा की इन कारों पर बंपर डिस्काउंट, मिल रहा 35,000 रूपये तक का सीधा फायदा, जल्दी करें मौका छूट ना जाये

इनसे होगी टक्कर

Honda Elevate SUV की सीधे तौर पर टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होने वाली है बता दें, इस गाड़ी की बुकिंग जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी। वहीं आगामी कुछ महीनों में इस गाड़ी को बाज़ार में पेश कर दिया जाएगा।

जान लीजिए गाड़ी को कंपनी की तरफ से पूरे 6 साल बाद मार्केट में पेश किया गया है। आज से 6 साल पहले कंपनी ने अपनी एसयूवी को पेश किया था और अब इतने साल बाद फिर से मार्केट में कंपनी ने एंट्री की है।

Honda Elevate SUV Price

Honda Elevate SUV की तरफ से इस गाड़ी की कीमतों को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है जब इस गाड़ी की बुकिंग शुरू होगी तब ही इसकी कीमतों का भी खुलासा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular