Hindware i-Fold Air Cooler: गर्मी के सीजन में कूलर ठंडी हवा पाने का एक अच्छा और सस्ता विकल्प है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद होता है। हालांकि घर में कूलर लगाने को लेकर हमेशा जगह की समस्या रहती है, जिसकी वजह से कमरे में चिपचिपाहट हो जाती है।
ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही शानदार कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सूटकेस की तरह फोल्ड करके कहीं पर भी आसानी से फिट किया जा सकता है। यह फोल्डेबल कूलर न सिर्फ कमरे को ठंडा करता है, बल्कि जगह की परेशानी से भी छुटकारा दिलाता है।
Hindware i-Fold Air Cooler
इस कूलर को Hindware i-Fold के नाम से जाना जाता है, जो गर्मी के सीजन में ठंडी हवा प्रदान करता है। वहीं इस कूलर को डिजाइन फोल्ड होने लायक बनाया गया है, जिसकी वजह से गर्मी का सीजन खत्म होने के बाद कूलर को फोल्ड करके घर के किसी भी कोने में आराम से रखा जा सकता है।
इस फोल्डेबल कूलर का वजन सिर्फ 13.9 किलोग्राम है, जिसे नॉर्मल टेबल के नीचे भी आसानी से फिट किया जा सकता है। यह कूलर बहुत ही तेज और ठंडी हवा देता है, जिसकी वजह से कमरा चंद ही मिनटों में कूल हो जाता है। इस कूलर में हनीकॉम्ब पैटर्न वाले कूलिंग पैड दिए गए हैं, जो दूर तक हवा फेंकने में सक्षम है।
इस फोल्डेबल कूलर में वाटर लेवल चेक करने के लिए इंडीग्रेशन सिस्टम मौजूद है, जिसकी वजह से टैंक में आसानी से पानी रिफिल किया जा सकता है। इस कूलर की कीमत 13,799 रुपए है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट ऑफर पर आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं इस कूलर का इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी बेहद कम आता है, जबकि तेज गर्मी से राहत मिलती है।