Passion Plus VS Passion XTEC: इन दिनों हीरो मोटोकॉर्प की Passion Plus बाइक काफी ज्यादा सुर्खियाँ बटौर रही है, जिसका लुक और डिजाइन आम नागरिकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ऐसे में इस बात का फायदा उठाते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दूसरी बाइक Hero Passion XTEC को भी बाज़ार में उतार दिया है, ताकि कंपनी की अच्छी सेल हो सके।
ऐसे में हीरो की दो बाइक्स के मार्केट में एक साथ उपलब्ध होने की वजह से आम नागरिक कंफ्यूज हो गए हैं और उन्हे यह समझ नहीं आ रहा है कि पैशन प्लस और पैशन एक्सटीईसी में से (Passion Plus VS Passion XTEC) कौन-सी बाइक बेहतर होगी। अगर आप भी इस कंफ्यूजन में अटके हुए हैं, तो हम आपकी समस्या को हल कर देते हैं और दोनों बाइक्स के बीच अंतर बताते हैं।
Hero Passion Plus की कीमत और फीचर्स
Hero Passion Plus बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसमें एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड की सुविधा उपलब्ध है। यह इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं Hero Passion Plus में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि बाइक 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर की अवरेज माइलेज देती है।
Hero Passion Plus में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग लोडेड डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जबकि इमरजेंसी ब्रेक के लिए ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है। ऐसे में Hero Passion Plus बाइक की कीमत 76,301 हजार रुपए रखी गई है, जिसमें 100 सीसी के इंजन वाली बाइक का विकल्प भी मिल जाता है।
Hero Passion XTEC के फीचर्स और कीमत
वहीं अगर Hero Passion XTEC की बात करें, तो इस बाइक में 113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 9 बीएचपी की पावर और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं और यह 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Hero Passion XTEC में भी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग लोडेड डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, जबकि इसमें ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं। वहीं इस बाइक के अगले टायर में फ्रंट डिस्क ब्रेक मौजूद है, जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने और बाइक को गिरने से बचाने में मददगार साबित होता है। Hero Passion XTEC में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है, जबकि इस बाइक की कीमत 78,528 से 82,928 रुपए के बीच है।