Hero MotoCorp Bike: भारत में एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प ने तहलका मचा दिया है, जिसने हाल ही में Xtreme 160 4V मोटरसाइकिल को बाज़ार में लॉन्च किया है। इस बाइक को 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो शामिल है। ऐसे में हीरो की Xtreme 160R 4V का सीधा मुकाबला बजाज और टीवीएस से होगा।
Hero MotoCorp की तरफ से बाइक की बुकिंग 15 जून 2023 से शुरू हो जाएगी, जबकि जुलाई के दूसरे हफ्ते में ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी दी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी हीरो की Xtreme 160R 4V खरीदना चाहते हैं, तो उससे पहले इस बाइक के फीचर्स और प्राइज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लिजिए।
Hero Xtreme 160R 4V features
Hero Xtreme 160R 4V को एक अपडेट इंजन के साथ बाज़ार में लॉन्च किया गया है, जिसमें चार वाल्व हेड मौजूद हैं और इसी वजह से इस बाइक के नाम के आगे 4V जोड़ा गया है। इस बाइक में ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मददगार है।
Read Also: Passion Plus या Passion XTEC? कौन सी बाइक खरीदना रहेगा सही, यहां समझें
Hero Xtreme 160R 4V में 163 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8, 50 आरपीएम पर 16.6 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस बाइक में 5 गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि बाइक में रियर शॉक एब्जॉर्बर, प्री लोड एडजस्टेबिलिटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Xtreme 160R 4V में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बाइक को गिरने या फिसलने से बचाने का काम करते हैं। वहीं इस बाइक में 17 इंच के ऑयल व्हील मौजूद हैं, जबकि इसमें फ्रंट में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, चंकी फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स मिलती हैं।
Hero Xtreme 160R 4V price
हीरो ने Xtreme 160R 4V को 3 वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। वहीं इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,27,300 रुपए है, जबकि कनेक्टेड वेरिएंट 1,32,800 रुपए और प्रो वेरिएंट 1,36,800 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।