Homeटेक & ऑटोरॉयल एनफील्ड का खात्मा करने आ गई ये धाकड़ मोटरसाइकिल, फीचर्स में...

रॉयल एनफील्ड का खात्मा करने आ गई ये धाकड़ मोटरसाइकिल, फीचर्स में कहीं नहीं टिकेगी बुलेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Harley-Davidson X440: हार्ले डेविडसन और हीरो मोटरकॉर्प के द्वारा पहली भारत में निर्मित करी गई बाइक हार्ले डेविडसन x440 को मार्केट में पेश कर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल पर यह दोनों कंपनियाँ बीते काफी समय से काम कर रही थी और अब आखिरकार ग्राहकों को खुशखबरी मिल चुकी है। इस बाइक को कंपनी ने कई कमाल के फीचर्स के साथ पेश किया है।

खबर है यह बाइक जुलाई के महीने में मार्केट में दस्तक दे सकती है फिलहाल इसके बारे में जो अपडेट सामने निकल कर आए हैं। उनके आधार पर कंपनी इस बाइक को बजट रेंज में पेश करेगी और अन्य कंपनियों की बाइक की तुलना में यह कई फीचर्स ज्यादा लेकर आएगी। जबकि कीमत भी कम रहेगी। इस खबर में हम आपको इसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं।

Harley-Davidson X440 का इंजन

मिली जानकारी के अनुसार हार्ले डेविडसन x440 में 400 सीसी का सिंगल सिलेंडर दिया जा सकता है जो 30 बीएचपी की अधिकता पावर जनरेट करने में सक्षम है। मोटरसाइकिल को सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। अपने ट्रेडिशनल लुक बेल्ट ड्राइव की जगह कंपनी इसमें चैन इस पॉकेट देने पर काम कर रही है मोटरसाइकिल ट्विन चैन से लैस होगी।

Harley-Davidson X440 फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसे बतौर एडवेंचर बाइक के तौर पर भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है और उसीके लिहाज से इसमें कई फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक में सर्कुलर लाइट इंडिकेटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्क्यूलर टाइप का फ्यूल टैंक, फ्रंट में 18 इंच का व्हील तथा रियर में 17 इंच का व्हील देखने को मिलेगा।

इंजन में सिंगल सिलेंडर 440cc दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जो रियर और फ्रंट दोनों में ही मिल जाते हैं साथ ही ऑल एलईडी लाइटिंग, शॉक अब्जॉर्बर की सुविधा कंपनी इसमें प्रदान करने वाली है।

Read Also: 5 जुलाई को लॉन्च होगी Bajaj Triumph की सस्ती मोटरसाइकिल, कम कीमत में मिलेगा Royal Enfield वाले फीचर्स

Harley-Davidson X440 कीमत और एडवांस बुकिंग

बता दें हार्ले डेविडसन x440 मोटरसाइकिल की बुकिंग नजदीकी डीलरशिप पर जाकर करवा सकते हैं। इसकी बुकिंग राशि शुरुआती 25,000 रुपये रखी गई है। वहीं इसकी कीमत के बारे में बात करें तो रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कंपनी इस बाइक को 2.75 लाख रुपए के आसपास कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular