Harley Davidson X440: हमारे देश में साल भर बाइक की डिमांड रहती है, जिसमें ऑफ रोडिंग बाइक लेकर नॉर्मल बाइक का नाम शामिल है। ऐसे में भारत में Royal Enfield को ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेहतरीन बाइक माना जाता है, जिसे मार्केट में मुकाबला देने के लिए Harley Davidson ने X440 मॉडल की बाइक जुलाई के महीने में लॉन्च करेगी।
इस बाइक को भारत में बनाकर तैयार किया गया है, जिसका डिजाइन और लुक बहुत ही दमदार है। Harley Davidson X440 की इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और डिवेलमेंट का काम हीरो मोटोकॉर्प ने किया है, जबकि इस बाइक में डेटाइम रनिंग (DRL) का इस्तेमाल किया गया है।
Harley Davidson X440 Features
Harley Davidson X440 को मॉर्डन रेट्रो लुक दिया गया है, जिसका इंजन बहुत ही पावर फुल है। इस बाइक में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30 से 35 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जबकि इसमें स्लिपर क्लच भी शामिल है।
Read Also: Bajaj ने उड़ा दी Honda और TVS की नींद, धुआंधार बिक रहा ये धांसू बाइक, बनी यंगस्टर्स की पहली पसंद
Harley Davidson X440 Launch Date and Price
वहीं इस बाइक की कीमत की बात करें, तो यह 2.5 लाख से 3 लाख रुपए की रेंज में मार्केट में उपलब्ध होगी। हालांकि Harley Davidson X440 मार्केट में आने के बाद Royal Enfield को कड़ी टक्कर देगी, जिसे जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।