Electric Scooter: वर्तमान समय में इंडियन स्कूटर मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का चलन काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जहाँ एक तरफ लोग पेट्रोल डीजल की टू व्हीलर को छोड़कर इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर की तरफ अपना रुख कर रहे हैं तो वहीं इस सेगमेंट में काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनियाँ मार्केट में अपनी शानदार स्कूटर भी लॉन्च कर चुकी है।
अभी कुछ दिनों पहले ही मार्केट में शानदार Greta Electric की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है। जो ना सिर्फ शानदार फीचर्स के साथ लैस है बल्कि इसकी कीमत भी बेहद कम है।
Greta Harper ZX Series-I
इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाई डिमांड को देखते हुए Greta Electric की स्कूटर Greta Harper में 5 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतरा है। कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें BLDC मोटर मिलती है जिसमें ट्यूबलेस टायर भी है इसमें 3 घंटे और 5 घंटे में फुल चार्ज करने वाली 2 विकल्प भी मौजूद है।
Read Also: 23 मई को गर्दा उड़ाने आ रहा Simple One Electric Scooter, सिंगल चार्ज पर 300 KM की रेंज
इतना ही नहीं इसके अंदर Anti Theft Alarm System भी मौजूद है जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है और एक अलर्ट को जारी करता है। इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी है जिससे आप आसानी से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
सिंगल चार्ज में 70 किमी रेंज
इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि है स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। जिसकी कीमत 41999 बताई गई है वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस पर आपको 2000 का डिस्काउंट भी मिल जाता है। बता दें कि इसके अंदर 48-60 Volt की बैटरी दी गई है जिसमें तीन मोड Eco, City और Turbo भी मौजूद है अलग-अलग मोड़ से ड्राइविंग रेंज बढ़ जाती है।
बड़े स्कूटर के साथ है मुकाबला
इस स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें फ्रंट में डेस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। ये स्कूटर Bounce Infinity E1, Hero Electric Optima, Okinawa R30 और Ampere Reo जैसे महंगे-महंगे स्कूटर्स के साथ एक अच्छा कंपटीशन करता है।