Ration Card: भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से कम दामों पर राशन मुहैया करवा जाता है, जिसके लिए उनके पास राशन कार्ड (Ration Card) होना अनिवार्य होता है। इसके अलावा देश के कुछ मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी राशन कार्ड पर राशन खरीदते हैं, क्योंकि उनकी आमदनी कम होती है।
ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card) धारक हैं, लेकिन आपके पिछले 1 साल या उससे ज्यादा समय से राशन कार्ड पर राशन नहीं लिया है तो उस स्थिति में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम जारी किया है, जिसके तहत लंबे समय से राशन न लेने वाले लोगों का राशन कार्ड निरस्त (Ration Card Cancel) कर दिया जाएगा।
अब नहीं मिलेगा राशन कार्ड पर अनाज
राशन कार्ड को लेकर यह बड़ा फैसला देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Ration Card) में लिया गया है, जहाँ लाखों लोग राशन कार्ड के जरिए राशन खरीदते हैं। लेकिन राज्य सरकार की मानें तो दिल्ली में ऐसे बहुत से ग्राहक हैं, जो राशन कार्ड धारक हैं लेकिन उन्होंने लंबे समय से कार्ड पर राशन नहीं लिया है।
Read Also: अब पैन कार्ड पर भी ले सकते हैं पर्सनल लोन, जानें नियम और अल्पाई करने का सही तरीका
ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने 1 साल या उससे लंबे वक्त तक कार्ड पर राशन नहीं लिया है, उन्हें आगे से कम दाप पर राशन नहीं दिया जाएगा और उनका राशन कार्ड भी निरस्त हो सकता है। इसके लिए खाद्य विभाग की तरफ से अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, जो घर-घर जाकर राशन कार्ड पर सर्वे करेंगे और फिर रिपोर्ट बनाकर सरकार के सामने पेश करेंगे।
इस रिपोर्ट में उन लोगों के नाम दर्ज होंगे, जो राशन कार्ड धारक हैं लेकिन उन्होंने लंबे समय से राशन नहीं लिया है। सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है, ताकि अपात्र लोगों को राशन कार्ड से हटाकर उनकी जगह पर पात्र नागरिकों को कम दाम पर राशन मुहैया करवाया जा सके। खबरों की मानें तो राजधानी दिल्ली में लगभग 2 लाख राशन कार्ड धारकों ने लंबे समय से राशन नहीं लिया है।
वहीं इन आंकड़ों में कुछ ऐसे राशन कार्ड धारकों को नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने साल में 1 या 2 बार ही राशन लिया है। ऐसे में सरकार उन लोगों का डेटा तैयार करना चाहती है, जिन्हें हर महीने राशन कार्ड से राशन खरीदने की जरूरत नहीं होती है ताकि उनकी जगह गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाया जा सके।
अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द
फिलहाल नई दिल्ली में 17.83 लाख परिवार राशन कार्ड जारी किया गया है, जिसके तहत 72.77 लाख लोग कम कीमत पर राशन प्राप्त कर रहे हैं। खाद्य आयोग की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सितंबर 2021 से अक्टूबर 2022 के दौरान जिन लोगों ने राशन कार्ड पर राशन नहीं लिया है, खाद्य अधिकारी उनके घर जाकर सत्यापन करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में लंबे समय से नए राशन कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि राशन कार्ड का कोटा भरा हुआ है। ऐसे में जब तक अपात्र राशन कार्ड धारकों का नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा, तब तक नए और पात्र लोगों को राशन कार्ड जारी नहीं किए जा सकते हैं।
Read Also: PAN कार्ड यूजर्स गलती से भी न करें ये भूल, भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपए का जुर्माना