Google Pixel 8 Series Launching Today: आज यानी 4 अक्टूबर को गूगल के पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत Pixel 8 और Pixel 8 Pro नामक दो हैंडसेट्स को मार्केट में ब्रिकी के लिए पेश किया जाएगा। इस सीरीज को मेड बाय गूगल इवेंट (Made by Google 2023 Event) के तहत शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
अगर आप गूगल पिक्सल 8 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा गूगल के यूट्यूब चैनल और गूगल के X (ट्विटर) पेज पर भी लाइव स्ट्रीमिंग को दिखाया जाएगा, जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस लॉन्चिंग को देखा जा सकता है।
पिक्सल 8 सीरीज और स्मार्ट वॉच की लॉन्चिंग
इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले पिक्सल 8 स्मार्ट फोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz तक हो सकता है। वहीं पिक्सल 8 प्रो में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी और एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
आपको बता दें कि गूगल की तरफ से पिक्सल 8 सीरीज के साथ स्मार्ट वॉच को भी लॉन्च किया जा रहा है, जिसे पिक्सल वॉच 2 नाम दिया गया है। इसके साथ ही गूगल एक नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल बड्स प्रो का नाम भी लॉन्च कर रहा है, जिसकी बेहतरीन साउंट क्वालिटी आपके गाने सुनने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल कर रख देगी।