Gold-Silver Price Today, 4 July 2023 : लगातार सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में उतार-चढ़ाव के साथ अब लोगों को इसमें राहत मिलने वाली है. सोने की नई कीमत जारी हो गई है जिसके बाद हल्की गिरावट सोने की कीमतों में देखने को मिल रही है. वहीं चांदी अभी भी स्थिर बना हुआ है.
देखा जाए तो कल 22 कैरेट सोने की कीमत 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम की जो आज घटकर ₹54200 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं अगर 24 कैरेट वाली सोने की बात करें तो कल ₹59220 प्रति 10 ग्राम पर रहा था और आज इसकी कीमत ₹59120 प्रति 10 ग्राम है. वही चांदी की कीमतों में अभी भी स्थिरता नजर आ रही है, जहां कल चांदी की कीमत ₹71900 प्रति किलोग्राम थी और आज भी यही कीमत चल रही है.
देश के इन बड़े शहरों में ये है सोने की कीमत
देश के कुछ बड़े शहरों में सोने की कीमतों (Gold Price) में हल्का सा फर्क देखने को मिल रहा है. चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54350 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹59290 प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54050 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58960 प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54050 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58960 प्रति 10 ग्राम है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54200 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59120 प्रति 10 ग्राम है. पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54100 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59020 प्रति 10 ग्राम है.
अब हर रोज जाने नई कीमत
सोने- चांदी के (Gold-Silver Price) यह जो भाव है वह जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले की होती हैं, इसलिए यह हर रोज बदलते रहते हैं. आप हर रोज सोने चांदी के नए भाव (Gold-Silver Price) जानने के लिए घर पर बैठकर 89556 64733 नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं. भारत में चांदी का दाम अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है जो कि अक्सर बदलते रहता है. दूसरी ओर यह डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर भी निर्भर करता है. अगर रुपए का दाम डॉलर के मुकाबले गिरता है और अंतरराष्ट्रीय बाजार स्थाई रहता है तो चांदी और महंगी हो जाती है.