Gold Price Today (आज का सोने का भाव): अगर आप भी सोने- चांदी की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले सोने- चांदी की मौजूदा कीमत (Gold-Silver Price) जान ले क्योंकि हर दिन इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे आपकी जेब पर असर पड़ सकता है. आज 24 जून की बात करें तो सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन को सोना और चांदी दोनों लुढ़का है. सोने में 276 प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी में ₹815 प्रति किलो की कमी देखने को मिली है.
ये है सोने- चांदी की मौजूदा कीमत
इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58380 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोने की कीमत ₹58146 प्रति 10 ग्राम, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹53476 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत ₹45785 प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹34152 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है.
सोने की ये सारी कीमत 23 जून के हैं जिसमें सोना महंगा हो चुका है. सोने की शुद्धता पहचानने के लिए उसमें हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958 और 22 कैरेट सोने पर 922 और 18 कैरेट सोने पर 875 लिखा होता है.
इस तरह पहचाने सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता पहचानने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि सोना जितना ज्यादा कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी होगी. 24 कैरेट से ज्यादा का सोना नहीं होता है और आमतौर पर लोग 20 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण बनवाते हैं. 24 कैरेट गोल्ड में 99.9% शुद्धता होती है. वही 22 कैरेट सोने में 91% शुद्धता होती है, जिसमें सोने के अलावा अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी जिंक मिलाकर तैयार किया जाता है.
Read Also: आधी कीमत पर धड़ाधड़ बिक रहे हैं ये टॉप ब्रांड्स के Ceiling Fan, अभी तुरंत करें खरीदारी