Homeन्यूज़सोना अपने सबसे ऊंचे भाव से 5148 रुपए तक लुढ़का, 10576 रुपए...

सोना अपने सबसे ऊंचे भाव से 5148 रुपए तक लुढ़का, 10576 रुपए टूटी चाँदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोने चाँदी के भावों में आये दिन उतार चढ़ाव होता रहता है, सर्राफा बाज़ार में सोने की वर्तमान क़ीमत 5148 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचें आ गई। सोना 56126 रुपए दर पर बंद हुआ था, सात अगस्त को सबसे हाई रिकॉर्ड करते हुए सोना 56254 रुपए पर खुला था। इस दौरान चांदी की बात करें तो चांदी भी 10576 रुपए प्रति किलोग्राम नीचे आ गई है। बात सात अगस्त की करी जाए तो उस दिन चाँदी 75013 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर रुकी थी। ये भी पढ़ें- इन चार राशियों के लिए सोने की अंगूठी होती है बहुत लकी

औंधे मुंह गिरी चांदी

बात सितंबर के पहले सप्ताह की करी जाए तो सोने का भाव एक से 4 सितंबर के दौरान 469 रुपए गिरा है। वही दूसरी ओर चांदी भी औंधे मुँह गिरी है। 1 से 4 सितंबर के दौरान चांदी भी 3956 रुपये प्रति किलो नीचे आ गई है। ऐसे में जो लोग निवेश कर रहे उनके मन में यही शंका है कि क्या  10 ग्राम सोने की क़ीमत 50000 से नीचे आएगी?

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगातार चांदी और सोने का भाव गिर रहा है, इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 ग्राम सोना और 1 किलो ग्राम चांदी की 50000 और 60000 रुपए तक नीचे आ सकती है।

एक से चार सितंबर के बीच ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीखसोने का रेट (रुपये/10 ग्राम)चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
04 सितंबर 20205110664437
03 सितंबर 20205092764393
02 सितंबर 20205118465921
01 सितंबर 20205157568402
स्रोत: IBJA

अगस्त में बढ़े थे भाव

अगस्त के पहले व्यपारी हफ्ते में सोने और चांदी के दरों में बढोत्तरी हुई थी। को’रो’ना के बढ़ते केस और बाज़ार की मंदी के बीच भी इन दोनों धातुओं ने अपनी चमक फैलाई थी।

3 अगस्त को सोना 53976 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच कर नए रिकॉर्ड के साथ रुका था और इसी हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिवस 7 अगस्त को यह क़ीमत सर्वोच्च शिखर पर पहुँचा। सोना 56126रुपए प्रति 10 ग्राम पर रुका, वही अगर चांदी के कीमतों की बात करें तो इसका भाव इस सप्ताह 64770 रुपए से 75013 रुपए प्रति किलो पर आकर रुकी।

एक साल तक उच्चतम पर रहेगा सोना 

दिल्ली के बुलियन एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि सोने का यह भाव कम से कम एक साल तक क़ायम रहेगा। एक साल तक सोना उच्चस्तर पर ही रहेगा। उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में सोना निवेशकों के लिए वरदान साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें

Most Popular