Gold and Silver Price Today, 5 july 2023: सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में उतार-चढ़ाव के बाद यह देखा जा रहा है कि इसमें कई बदलाव नजर आ रहे, जहां एक तरफ लोगों को सोने की खरीदारी में फिर से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, वहीं दूसरी ओर चांदी ने लोगों को राहत पहुंचाई है. इस वक्त देखा जाए तो कल 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54200 प्रति 10 ग्राम थी. आज इसकी कीमत ₹54300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
24 कैरेट वाले सोने का भी यही हाल है, जहां कल 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59120 प्रति 10 ग्राम थी और आज यह कीमत बढ़कर ₹59220 प्रति 10 ग्राम चल रही है. वही देखा जाए तो चांदी के दाम में ₹200 की गिरावट दर्ज हुई है. कल चांदी की कीमत ₹71900 प्रति किलोग्राम थी जो आज ₹71700 प्रति किलोग्राम पर चल रही है.
ये है इन बड़े शहरों में Gold-Silver Price
इस वक्त देखा जाए तो चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54520 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59450 प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54150 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59700 प्रति 10 ग्राम है. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54300 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59220 प्रति 10 ग्राम है. वही पटना में देखा जाए तो इस वक्त 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54200 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59120 प्रति 10 ग्राम है.
इस तरह पहचाने शुद्धता
सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) के अलावा इनकी शुद्धता भी बहुत मायने रखती है. आईएसओ द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. आमतौर पर सोनार 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
Read Also: बैंक में जल्द आएगी PM Kisan Yojana की 14वीं किश्त, इन किसानों को मिलेगा 4 हजार रुपए का फायदा