IND vs SA Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों छाए हुए हैं. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और आज यानी शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरने वाली है. रोहित की कप्तानी का जलवा कैसा चल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अपराजित है. रोहित खुद भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. गांगुली ने कहा है कि रोहित के लिए यह फाइनल काफी अहम है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रोहित 7 महीने के अंदर दो वर्ल्ड कप फाइनल हारेंगे. अगर ऐसा हुआ तो शायद वो सीधे बारबाडोस के समुद्र में कूद पड़ेंगे! लेकिन वो शानदार कप्तानी कर रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि कल भी ऐसा ही होगा. टीम इंडिया को चैंपियन बनकर वापसी करनी चाहिए और उन्हें बेखौफ होकर खेलना चाहिए.”
Read Also: रिंकू सिंह ने उड़ाया शिवम दुबे का मजाक, शून्य पर आउट होने के बाद जमकर लगाए ठहाके
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को हार मिली थी.
क्या रोहित शर्मा इस बार भारत को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहला विश्व खिताब दिला पाएंगे? यह तो आज शाम पता चल जाएगा, लेकिन एक बात तो साफ है कि रोहित शर्मा के लिए यह फाइनल करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है.