Fridge Blast : मौसम में गर्मी के बढ़ते ही लोगों के घरों में फ्रीज का उपयोग होना शुरू हो जाता है। आज के समय में लगभग सभी घरों में फ्रिज का इस्तेमाल होता है। कई घरों में पानी को ठंडा करने के साथ ही साथ खाने पीने की चीजों को भी लंबे समय तक ताजा रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है।
फ्रिज का इस्तेमाल इस कदर बढ़ चुका है कि लोगों के घर में साल भर 24 घंटे बिना बंद हुए फ्रिज चलता रहता है। कई लोग फ्रिज को इस्तेमाल करने का सही तरीका भी भूल चुके हैं। यदि आप भी फ्रिज को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं तो बहुत जल्द ही इसके बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं।
फ्रिज के उपयोग में लापरवाही बरतना असुरक्षित साबित हो सकता है यह इतना खतरनाक हो सकता है कि शायद एक दिन आप का फ्रिज ब्लास्ट भी हो जाए। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि वह कौन से कारण (Fridge Blast Reason) हैं जिनके कारण फ्रिज बम की तरह विस्फोट कर सकता है।
Read Also: गर्मी में खराब नहीं होगा इनवर्टर और उसकी बैटरी, बस इन बातों का रखें खास ख्याल
1-यदि आपके फ्रिज में खराबी आती है तो इसके कम्प्रेसर को जरूर चेक करवाएँ, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फ्रिज को सर्विस सेंटर में ही सही करवाएँ ताकि ओरिजनल पार्ट की निश्चितता प्राप्त हो सके, फ्रिज में लगाएँ गए लोकल पार्ट इसे विस्फोटक बना सकते हैं।
2-फ्रिज को किसी ऐसे स्थान पर ना रखें जहाँ बिजली का फ्ल्कचुशन होता है, इससे कम्प्रेसर पर जोर पड़ता है और कभी भी फ्रिज में धमाका होने का खतरा बना रहता है
3-इस बात का भी ध्यान रखें की फ्रिज में अधिक बर्फ जमा ना हो, यदि आपके फ्रिज में बहुत अधिक बर्फ जमी है तो फ्रिज को कुछ घंटों के लिए खोलते रहे जिससे अधिक बर्फ पिघल जाए।