आज के आधुनिक दौर में हर व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें मौजूद एप्स को चलाने के लिए इंटरनेट सुविधा का होना अनिवार्य है। ऐसे में फ्लाइट में सफर करने के दौरान यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से उन्हें प्लेन के जल्द से जल्द लैंड होने का इंतजार रहता है।
ऐसे में यात्रियों की दुविधा को समझते हुए एयर एशिया एयरलाइंस कंपनी ने शुगर बॉक्स नामक कंपनी के साथ साझेदारी की है, जो कि एक क्लाउड प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह कंपनी उड़ान के दौरान सभी विमानों में वाई-फाई की सुविधा प्रदान करती है, जिसके तहत अब एयर एशिया की फ्लाइट में भी यात्रियों को फ्री वाई-फाई मिलेगा।
इस सुविधा को एयरफ्लिक्स नाम दिया गया है, जिसके तहत कंपनी ने एयर एशिया के साथ साझेदारी की है। एयरफ्लिक्स के जरिए यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, जिसके तहत वह उड़ान के दौरान शॉट फिल्म, वेब सीरिज देखने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के म्यूजिक और शोज़ का आनंद उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रेलवे ने लागू किया नया नियम, अब स्टेशन और ट्रेन में नहीं मिलेगा महंगा खाना और सामान, फ्री ले जा सकेंगे घर