Homeटेक & ऑटोबिजली की टेंशन होगी खत्म, यह चलता फिरता डिवाइस पुरे घर को...

बिजली की टेंशन होगी खत्म, यह चलता फिरता डिवाइस पुरे घर को बना देगा रोशन, बस इतनी है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fossibot Portable Power House: गर्मियों के सीजन में घर पर समय बिताना बहुत मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में लोग हिल स्टेशन और पहाड़ियों की तरफ रुख करने लगते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ठंडे राज्यों में जाकर टेंट लगाकर रहना पसंद करते हैं। ऐसे में कई सारी चीजों की हमें जरूरत पड़ती है।

सबसे अहम जरूरतों में से एक होती है लाइट, जो हमें फोन चार्ज करने से लेकर गाना बजाने या रोशनी के लिए चाहिए होती है। ऐसे में हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता है लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं। जिसको आप कैंपेनिंग पर ले जा सकते हैं और अपनी ट्रिप का मजा दोगुना कर सकते हैं।

Fossibot Portable Power House

जिस डिवाइस के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। वह Fossibot Portable PowerHouse के नाम से आता है। इसमें क्लीन एनर्जी मिलती है जिसको आप कहीं भी ले जा सकते हैं खास बात है इसे एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पावर स्टेशन डिवाइस के जरिए मिनी कूलर, इलेक्ट्रिक ग्रिल, मिक्सर प्रोजेक्टर और फोन वगैरह आदि चार्ज किए जा सकते हैं। इसको चार्ज होने में महज 1.5 घंटे का वक्त लगता है।

Read Also: Hyundai Creta को बनाया चलता फिरता घर, दो बच्चों के साथ शानदार जिंदगी जीता है शादीशुदा कपल

Fossibot पोर्टेबल पावर स्टेशन की खासियत

इस पोर्टेबल पावर स्टेशन की खासियत की बात करें तो इसमें ओवरलोड होने पर इंडिकेशन दिया जाता है। साथ में ओवर टेंपरेचर, लो टेंपरेचर, ओवर वोल्टेज-लो वोल्टेज और डिस्चार्ज जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Fossibot पोर्टेबल पावर स्टेशन की कीमत

इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो यह तकरीबन 2, 999.99 डॉलर की कीमत पर आता है जिसे भारतीय मुद्रा में 2.29 लाख के बराबर समझ सकते हैं बता दें आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं हालांकि इंडिया में यह फिलहाल नहीं बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular