OLA Electric Car: लम्बे समय से ओला की इलेक्ट्रिक कार की चर्चाएँ चल रही हैं। हाल ही में इस कार की एक तस्वीर इंटरनेट पर लीक हुई है। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये ओला की अपकमिंग कार की डिजाइन है। इस लेख में हम आपको लीक हुए पेटेंट तस्वीर के आधार पर ही इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस तस्वीर के बारे में।
OLA Electric Car की लीक हुई तस्वीर
हाल ही में जो तस्वीर आई है उसके बारे में कहा जा रहा है ये अपकमिंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल है, जो पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इस पर अभी कंपनी काम कर रही है। इस मॉडल में ये बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। याद हो जब इस कार के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अपडेट दी गई थी उस समय इसके डिजाइन के बारे में एक तस्वीर पेश की गई थी। जिसमें रेड कलर की कार OLA की बैजिंग और कार की शार्प लाइंस को डिजाइन के रूप में पेश किया गया था।
Read Also: आ रही है सिंगल चार्ज पर 1000 KM चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 10 मिनट में हो जाएगी फुल चार्ज
Ola Electric's Design for Car Published today…#car #ola #olaelectric #electric #ev #battery #madeinindia #novel #design #patent #appearance #look #Carworld #vehicles #ip #ipr #patentpending #Olacar #evcar #upcoming #origin #pending #InPaSS #Info #Infoworld pic.twitter.com/E5o3Av3SwZ
— Info Hub 2112 (@IP_Punch) June 9, 2023
नए तस्वीर क्या है अलग
नई तस्वीर के बारे में बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार आपको टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 से मिलती-जुलती दिख रही है। इसमें पारंपरिक सेडान सिल्हुट के साथ एक कूप के जैसा दिखने वाला सनरूफ दिया गया है। बॉडी पैनल्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और स्मूथ करने के लिए भी काम किया गया है। इसमें व्हीलबेस बेहतर मिल जाता है क्युंकि रियर व्हील्स को काफी दूर रखा गया है। इसमें कंपनी बड़ा बैटरी पैक दे सकती है।