Homeस्पोर्ट्सकोलकाता में आया यशस्वी के नाम का तूफ़ान, कभी पानीपुरी बेचनेवाला लड़का...

कोलकाता में आया यशस्वी के नाम का तूफ़ान, कभी पानीपुरी बेचनेवाला लड़का IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty: कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल का 56 वां मुकाबला देखने को मिला। जहाँ यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच में खेला गया।

टॉस जीतकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केकेआर (KKR) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। केकेआर ने आठ विकेट के नुकसान पर 150 रनों का लक्ष्य आरआर (RR) को जीतने के लिए दिया। इस लक्ष्य करने मैदान पर उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से आईपीएल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड बना है। Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी | Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) केकेआर (KKR) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक पूरा कर आईपीएल में इतिहास रच दिया।

यशस्वी की पारी को देख गदगद हुए विराट

वही यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी भावनाएँ व्यक्त क करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, “वाह, यह ऐसी शानदार बल्लेबाजी है, मैंने पिछले कुछ वक्त में देखी है, क्या टैलेंट है…”

Read Also: IPL में इन 6 युवा खिलाड़ियों ने बजाया अपने नाम का डंका, टीम इंडिया की डेब्यू रेस के सबसे प्रबल दावेदार

शतक पूरा करने से चुके यशस्वी

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे 21 साल के यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) केकेआर के खिलाफ अपना शतक पूरा करने से चूक गए। बता दें कि खिलाड़ी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और राजस्थान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular