Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty: कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल का 56 वां मुकाबला देखने को मिला। जहाँ यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच में खेला गया।
टॉस जीतकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केकेआर (KKR) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। केकेआर ने आठ विकेट के नुकसान पर 150 रनों का लक्ष्य आरआर (RR) को जीतने के लिए दिया। इस लक्ष्य करने मैदान पर उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से आईपीएल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड बना है। Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी | Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) केकेआर (KKR) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक पूरा कर आईपीएल में इतिहास रच दिया।
Fastest FIFTY in the IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
Yashasvi Jaiswal brings up his half-century in just 13 deliveries 👏👏#TATAIPL #KKRvRR pic.twitter.com/KXGhtAP2iy
यशस्वी की पारी को देख गदगद हुए विराट
वही यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी भावनाएँ व्यक्त क करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, “वाह, यह ऐसी शानदार बल्लेबाजी है, मैंने पिछले कुछ वक्त में देखी है, क्या टैलेंट है…”
Other day – Virat Kohli posted pic of Wriddhiman Shah and appreciated his innings!
— Nilesh G (@oye_nilesh) May 11, 2023
Today – Virat Kohli posted pic of Yashasvi Jaiswal and appreciated his innings!
Talent recognises another talent! #TATAIPL#IPL2023#KKRvRR pic.twitter.com/MGefF5TRcB
शतक पूरा करने से चुके यशस्वी
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे 21 साल के यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) केकेआर के खिलाफ अपना शतक पूरा करने से चूक गए। बता दें कि खिलाड़ी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और राजस्थान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।