Homeटेक & ऑटोमिनटों में चमकने लगेगा किचन का गंदा और चिपचिपा एग्जॉस्ट फैन, इन...

मिनटों में चमकने लगेगा किचन का गंदा और चिपचिपा एग्जॉस्ट फैन, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to clean kitchen Exhaust Fan: हमारे देश में घर और कीचन का डिजाइन कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि उसमें छोटी की चिमनी जरूर मौजूद होती है, जिसमें आमतौर पर एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) लगाया जाता है। यह एग्जॉस्ट फैन कीचन में खाना पकाने के दौरान धुंए और तड़के की गंध को बाहर फेंकने का काम करता है, जिसकी वजह से उसमें तेल की चिकनाई जमा हो जाती है।

इस चिकनाई को अगर समय रहते साफ न किया जाए, तो वह धूल और मिट्टी के संपर्क में आने से मोटी परत का रूप ले लेती है। ऐसे में एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) के काम करने की क्षमता घट जाती है, जबकि वह धुंए और गंध को बाहर नहीं फेंक पाता है। इसलिए आज हम आपको एग्जॉस्ट की चिकनाई को साफ करने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं।

एग्जॉस्ट फैन कैसे साफ करें | Exhaust Fan Ko Saaf Karne Ka Tarika

एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) में एक जाली लगी होती है, जिसे मेश फिल्टर के नाम से जाना जाता है। यह जाली तेल की चिकनाई की वजह से ब्लॉक हो जाती है, जिसे साफ करने के लिए आप गर्म पानी और अमोनिया का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए गर्म पानी में आधा कप अमोनिया मिलाकर एक घोल तैयार कर लिजिए और फिर उसमें मेश फिल्टर को डुबो दें।

इस घोल में जाली को कम से कम 1 घंटे तक भिगोकर रखें, ताकि उसमें लगी गंदगी और चिकनाई आसानी से निकल जाए। इसके बाद जाली को घोल से बाहर निकाल कर हल्के हाथों से रगड़ लिजिए, जिससे सारी गंदगी जाली से अलग हो जाएगी और एग्जॉस्ट सही से काम करने लगेगा।

Read Also: बिना बिजली के घंटो कूलिंग देते हैं ये सोलर फैन, कहीं भी आसानी से कर सकते हैं फिट, कीमत बहुत कम

सोडियम फॉस्फेट क्लीनर

इसके अलावा एग्जॉस्ट के फैन (Exhaust Fan) को साफ करना भी बहुत ही जरूरी होता है, जिसके लिए आप बाज़ार में मिलने वाले सोडियम फॉस्फेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते वक्त हाथ और मुंह को कवर करना जरूरी है, जिसके लिए आप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्म पानी का घोल

इतना ही नहीं एग्जॉस्ट के फैन (Exhaust Fan) को पानी के घोल से भी साफ किया जा सकता है, जिसके लिए आपको गर्म पानी में आधा कप अमोनिया और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार करना होगा। फिर एक कपड़े को घोल में गीला करके पंखे को साफ किया जा सकता है, जिसमें ज्यादा मेहनत या समय नहीं लगता है।

कास्टिग कैमिकल का इस्तेमाल

एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) में लगी चिकनाई को हटाने के लिए कास्टिक कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बाज़ार में आसानी से उपलब्ध होते हैं। इस कास्टिक सॉल्यूशन को गर्म पानी में मिलाकर एग्जॉस्ट के ब्लेड पर स्प्रे कर सकते हैं, जिसके बाद एक कपड़े की मदद से उसे साफ कर लिजिए।

Read Also: अब कपड़े मिनटों में होंगे चकाचक, कम कीमत में आ गई ये शानदार फोल्डेबल वॉशिंग मशीन, देखें डिटेल्स

स्टीम क्लीनिंग

इसके अलावा छोटे स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करके एग्जॉस्ट (Exhaust Fan) की सफाई की जा सकती है, जिसके तहत गंदगी पर गर्म पानी का छिड़काव करके उसे कपड़े या तौलिया की मदद से साफ कर लिया जाता है। वहीं विनेगर और डिश वॉशिंग लिक्विड की मदद से भी एग्जॉस्ट के फैन और उसकी जाली की सफाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular