EMotorad X2: अगर आप भी घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान हो चुके हैं और सफर करने के लिए किसी सूटेबल वाहन की तलाश कर रहे हैं, तो EMotorad X2 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक यानी साइकिल है, जिसे EMotorad नामक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने लॉन्च किया है।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है, 4 से 5 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है। X2 में 7.8 mAh की बैटरी मिलती है, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इतना ही नहीं इस ई-बाइक में रिमूवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और मल्टी लेवल पेडल असिस्ट भी दिया गया है।
इतना ही नहीं X2 में GPS और ट्रैकिंग डेटा सिस्मट भी मौजूद है, जो लंबे सफर और पहाड़ी इलाके में राइडिंग के दौरान रास्ता बताने में मदद करता है। इस ई-बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि इसे बैटरी के साथ-साथ पैडल की मदद से भी चलाया जा सकता है।
Read Also: Yulu ने लॉन्च किया बेहद सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए में कर सकते हैं बुक
EMotorad X2 को राइडर की सेफ्टी और सहूलियत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इसमें बैठकर लंबा सफर तय करना थकान भरा साबित नहीं होता है। इसके साथ ही यह ई-बाइक ट्रैफिक जाम में भी नहीं फंसती है, जिसकी वजह से आप आसानी से अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस तक यात्रा कर सकते हैं।