टि्वटर के नए मालिक Elon Musk काफी सुर्खियों में है। पहले उन्होंने ट्विटर और खरीद लिया और अब ट्विटर कर्मचारियों को काम से बाहर निकाल रहे हैं॥ अब एलन मस्क कुछ ऐसा करने जा रहा है जिससे बड़ी-बड़ी कंपनियों की रातो को नींद उड़ गई है॥ आइए जानते हैं आखिर Elon Musk ने क्या कहा॥
क्या है वाकया
दरअसल ट्विटर पर वीडियो पॉडकास्ट द लीज़ व्हीलर शो की होस्ट लीज़ व्हीलर ने हाल में ही अपने एक ट्वीट में लोगों से पूछा कि-अगर एप्पल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा दे तो क्या एलन मस्क को खुद का स्मार्टफोन लांच करना चाहिए?
व्हीलर ने कहा कि अगर एलन मस्क खुद का स्मार्टफोन पेश करते है आधा देश जासूसी और पक्षपात करने वाले एंड्राइड और iphone का प्रयोग करना बंद कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति मंगल ग्रह पर जाने के लिए रॉकेट बना सकता है उसके लिए फोन निर्माण कोई बड़ी बात नहीं है॥
Elon Musk ने क्या जवाब दिया
लीज व्हीलर के इस पोस्ट पर Elon Musk ने रिप्लाई दिया उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि ऐसी नौबत नहीं आएगी लेकिन जब सारे विकल्प खत्म हो जाएंगे तो मैं एक फोन जरूर बनाऊंगा॥ उनके इस जवाब के बाद से हर जगह टेस्ला फोन की चर्चा हो रही है॥
क्या सच में टेस्ला बना रही स्मार्टफोन
खबरों के अनुसार टेस्ला अपने एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। जिसका नाम Tesla Pi फ़ोन बताया जा रहा है। बातें हो रही है कि इसमे 8GB रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। इसमें 40mp का सेल्फी कैमरा भी होगा। इसकी कीमत भारतीय बाज़ार में 70000 से ₹80000 बताई जा रही है॥ कंपनी ने अभी तक किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है।
Read Also : Samsung Galaxy Z Flip4 5G पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट, खरीदने के लिए लोगों के बीच मची लूट