Electric Thermal Heating Jacket: भारत में दिसम्बर और जनवरी के महीने में बहुत ही कड़ाके की ठंड पड़ती है, जिसकी वजह से आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि इसके बावजूद भी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर सब कुछ खुले रहते हैं, जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी में घर से बाहर जाना पड़ता है।
ऐसे में सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग मोटी-मोटी स्वेटर और जैकेट पहन लेते हैं, जिसकी वजह से शरीर पर अतिरिक्त वजन बढ़ जाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी जादुई इनरवेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पहनने बाद ठंड तुरंत भाग जाएगी।
Electric Thermal Heating Jacket से भगाएँ ठंडी
हम जिस जादुई इनरवेयर की बात कर रहे हैं, उसे इलेक्ट्रिक थर्मल हीटिंग जैकेट (Electric Thermal Heating Jacket) के नाम से जाना जाता है। यह बहुत ही हल्का कपड़ा होता है, जिसे आप बनियान की तरह कपड़ों के अंदर पहन सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक थर्मल हीटिंग जैकेट को पहनने के बाद आपको बिल्कुल भी ठंड नहीं लगेगी, क्योंकि इसमें बॉडी के टेम्परेचर को कंट्रोल करने की क्षमता होती है। Read Also: कंपकपाते हाथों को तुरंत मिलेगी गर्माहट, खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 399 रुपए, चार्ज करना मोबाइल जितना आसान
इस जादुई इनरवेयर में हीट को कंट्रोल वाला सिस्टम भी मौजूद होता है, जिसमें रेड, व्हाइट और ब्लू रंग की लाइट जलती है। रेट का मतलब हाई, व्हाइट का मतलब मीडियम और ब्लू का मतलब लो टेम्परेचर होता है। इस इनरवेयर में एक बटन लगा होता है, जिसे प्रेस करते ही यह बॉडी को गर्माहट देना शुरू कर देता है।
इस Electric Thermal Heating Jacket का नॉर्मल टेम्परेचर 40 से 60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिसकी वजह से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और शरीर में गर्माहट बनी रहती है। यह एक बहुत ही सॉफ्ट और लाइटवेट इनरवेयर है, जिसके आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसाने से खरीद सकते हैं। इस इनरवेटर की कीमत 4 से 10 हजार के बीच होती है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इसमें भारी डिस्काउंट मिल जाता है।
Read Also: बिना बिजली के मिनटों में गर्म करता है पानी, घर में आज ही लगाए ये खास गीजर