E20 Petrol : भारत सरकार पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में इथेनॉल मिक्स ईंधन की बिक्री पर जोर दे रही है, जिसे E20 Petrol के नाम से जाना जाता है। देश में जियो बीपी (Jio-bp) नामक कंपनी E20 पेट्रोल की बिक्री कर रही है, जो फिलहाल कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर उपलब्ध है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि E20 पेट्रोल क्या होता है और इसकी कीमत सामान्य पेट्रोल के मुकाबले कम क्यों होती है, जानें।
क्या होता है E20 पेट्रोल
यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब ज्यादातर नागरिक जानना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि भारत में इथेनॉल पेट्रोल को सपोर्ट करने वाली गाड़ियों का कंस्ट्रक्शन बड़े लेवल पर किया जा रहा है, जबकि कुछ लोगों के पास पहले से ही E20 पेट्रोल को सपोर्ट करने की गाड़ी मौजूद है।
इथेनॉल एक जैविक ईंधन होता है, जिसे शुगर और खाद्य पदार्थों के वेस्ट से बनाकर तैयार किया जाता है। इसे बायो फ्यूल (Bio Fuel) के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल मिक्स होता है। इसी वजह से इस ईंधन को E20 दिया गया है, जिसकी कीमत 87.80 रुपए प्रति लीटर है जो नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले 8.20 रुपए सस्ता है।
Read Also: रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देगा Triumph Speed 400, शानदार लुक के साथ बेहतरीन माइलेज