Domino’s Delivery Boy Proposes to Woman : आज के टेक्नोलॉजी भरे युग में घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग और खाना ऑर्डर करना बहुत ही आसान हो गया है, जिसके लिए लोग अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर सम्बंधित कंपनी का डिलीवरी बॉय कस्टमर को पार्सल डिलीवर करने का काम करता है।
लेकिन अगर वही डिलीवरी बॉय महिला कस्टमर को पसंद करने लगे और पार्सल देने के बाद महिला को प्रपोज कर दे, तो क्या होगा। इस तरह ही हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहाँ कनिष्का नामक लड़की ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था।
ऐसे में डिलीवरी बॉय ने कनिष्का के घर जाकर पिज्जा डिलीवर कर दिया और वापस अपने काम पर लौट गया, लेकिन अगले दिन उस डिलीवरी बॉय ने कनिष्का को पर्सनल मैसेज कर दिया। इस मैसेज में डिलीवरी बॉय ने अपना नाम कबीर बताया और उसने कहा कि वह कनिष्का को पसंद करता है।
I want to ask if this is ethical to send a delivery guy so that he could get anyone's number and address.
— kanishka 🇮🇳 (@KanishkaDadhich) June 30, 2023
Even if he liked me, this is not the way to confess. It means he has misused the number given to the company for delivery purposes.@dominos @dominos_india
यह पूरा मामला बीते 19 जून का है, जब कनिष्का को डिलीवरी बॉय का पर्सनल मैसेज मिला तो उसने तुरंत ट्वीटर पर इसके खिलाफ आवाज उठाई। कनिष्का ने चेट का स्क्रीनशॉट क्लिक करके ट्वीटर पर पोस्ट किया और लिखा कि क्या कंपनी डिलीवरी बॉय को इसलिए भेजती है, ताकि ग्राहक का नंबर और पता मालूम करके उन्हें परेशान किया जा सके।
Finally @dominos_india denied to share the information about Mannu alias Kabir alias Bablu.
— kanishka 🇮🇳 (@KanishkaDadhich) June 30, 2023
They have leaked my contact number & details to their delivery boy.
No Shame…!! Nothing….!!
Moving to the Consumer Court against DOMINOS!
कनिष्का का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि उन्होंने इस मामले में पुलिस से भी मदद मांगी है। वहीं कनिष्का को प्रपोज करने वाले डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाल दिया गया है, जबकि पिज्जा कंपनी ने कनिष्का से पूरे मामले को लेकर माफी भी मांगी है।