DIY Mist Sprinkler Fan: हर साल गर्मी का बढ़ता हुआ तापमान लोगों का जीना मुश्किल कर रहा है। यदि इस साल की बात करें तो तापमान 50℃ को छू चुका है। ऐसी भीषण गर्मी में लोगों का घर या ऑफिस में रहना भी मुहाल हो रहा है। जो लोग AC लगा सकते हैं वे लोग तो किसी प्रकार से अपना समय बिता लेते हैं। लेकिन सभी लोग AC नही लगा सकते हैं इसके अलावा इसको 24 घंटे चलाना भी कोई छोटी बात नहीं है क्योंकि, इससे आने वाला भारी-भरकम बिल हर कोई नहीं चुका पाता है।
आपकी इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं। जिसको यदि आप अपने घर में लगा लेते हैं, तो आपको AC लगाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा आपको बिजली के बिल से भी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यहां पर हम ऐसे Fan की बात कर रहे हैं, जो आपको कूलर से भी अधिक ठंडी हवा देता है। आपको बता दें कि यह कोई साधारण पंखा नहीं है। जब आप इसका स्विच ऑन करते हैं, तो इससे पानी की बौछारों के साथ ठंडी हवा आती है।
क्या है DIY Mist Sprinkler Fan?
यह भी साधारण पंखों की तरह ही दिखाई देता है। लेकिन इसमें एक स्पेशल गैजेट लगा होता है, जिसकी मदद से इसकी हवा में पानी की बौछार छोड़ी जाती है, जिससे वह पानी की बौछार इससे आने वाली हवा को काफी ठंडा कर देती है। आप में से कुछ लोगों ने इस प्रकार के बड़े-बड़े पंखों को किसी शादी पार्टी में जरूर देखा होगा। DIY Mist Sprinkler Fan भी कुछ उसी प्रकार का है।
DIY Mist Sprinkler Fan कैसे काम करता है?
अपनी जबरदस्त कूलिंग के लिए फेमस DIY Mist Sprinkler Fan में इसके सामने की जाली में एक पतला पाइप लगा होता है। जिसमें छोटे छोटे छेद होते हैं, फिर इस पाइप के एक सिरे को नल से जोड़ दिया जाता है। जिसमें से पानी की तेज़ फुहार निकलती है। इसके बाद जैसे ही आप पंखे को ऑन करते हैं, तो वह पानी की फुहार आने वाली हवा के साथ मिक्स हो जाती है और हवा को काफी ठंडा कर देती है। आप इस पानी की बौछार को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।
कहां से खरीदें?
DIY Mist Sprinkler Fan आपको अमेजॉन पर मिल जाएगा। यहां पर इसकी कीमत 4,197 रुपए रखी गई है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको ₹2,587 में मिल सकता है।