Bike Tips: देश में बाइक उपयोग में लाने वाले नागरिकों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है लेकिन इनमें से कुछ ही लोग इसके सही ढंग से रख रखाव के बारे में जानते हैं। कई बार हम जाने अनजाने कुछ ऐसी छोटी-मोटी गलतियाँ कर देते हैं जिससे हमारे सामान को क्षति पहुँचती है। ऐसी ही एक गलती है, मोटरसाइकिल को साइड स्टैंड पर खड़ा करना जो आमतौर पर हमारे यहाँ बाइक यूजर करते हैं। हम अपने इस लेख के जरिए आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दें रहें हैं:-
अगर कुछ समय के लिए बाइक साइड स्टैंड पर रहती है, तो कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन बहुत देर तक बाइक को सिंगल स्टैंड पर खड़ा करना उसे नुकसान पहुँचा सकता है।
फ्यूल की मात्रा और माइलेज में कमी
जब आप मोटरसाइकिल को साइड स्टैंड पर खड़ी करते हैं, तो उसके इंजेक्टर्स पर फ्यूल का दबाव बन जाता है। थोड़ी देर से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ज्यादा देर होने के कारण फ्यूल का दबाव बढ़ता जाता है जिससे फ्यूल की मात्रा कम होने लगती है। यह समस्या खासकर इंमोबिलाइज इंजन वाली मोटरसाइकिलों में देखने को मिलती है। इस तरह, लगातार फ्यूल वेस्ट होने से मोटरसाइकिल की माइलेज कम हो जाती है।
Read Also: Traffic Rules: इन लोगों का चालान सबसे पहले काटती है ट्रैफिक पुलिस, बचने के लिए जल्दी जान लें ये बात
गिरकर पार्ट्स के टूटने का खतरा
साइड स्टैंड पर मोटरसाइकिल खड़ी करने का एक और नुकसान यह है कि इसके गिरने का खतरा बना रहता है। जिससे बाइक पर खरोंच आने और उसके पार्ट्स के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।
चेचिस और बैंड की क्षति
बाइक का साइड स्टैंड उसकी चेसिस पर जुड़ा होता है। लंबे समय तक साइड स्टैंड पर खड़ी होने से चेसिस कमजोर होने लगती है। विषम परिस्थिति में जब उस पर अतिरिक्त भार पड़ता है, यह नुकसान बाइक के बैंड तक पहुँच सकता है। इससे बाइक का बैलेंस ख़राब हो सकता है।
अतिरिक्त स्थान घेरना
जब आप अपनी बाइक को पार्किंग में साइड स्टैंड पर लगाते हैं, तो टेढ़े खड़े रहने के कारण वह अधिक स्थान का उपयोग करती है। जिससे दूसरी बाइक के लिए कम जगह बचती है।