IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन लगभग अपने समाप्ति की ओर कदम बढ़ा चुका है। इस लीग में कई सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला है। तो वही राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी अपने बल्ले से फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को भी खूब लुभाया है।
खिलाड़ी कितने शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के लिए कुछ ऐसा बोल दिया है। जो इस समय उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।
दिनेश कार्तिक ने उगला जहर
दरअसल आईपीएल के सीजन (IPL2023) में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार प्रदर्शन को देखकर हर कोई यशस्वी को टीम इंडिया में देखने की मांग कर रहा है। लेकिन इस पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कुछ ऐसा कह दिया है जो उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।
उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं करना चाहिए
दरअसल यशस्वी जयसवाल के टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर के दिनेश कार्तिक ने अपना बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि…
‘यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी युवा हैं उन्हें तत्काल भारतीय वनडे टीम में शामिल नहीं करना चाहिए. भारतीय टीम को इस साल वनडे विश्व कप खेलना है जिसके पहले ही कुछ ही वनडे टीम इंडिया को खेलने हैं ऐसे में रोहित शर्मा और गिल के होते हुए जायसवाल की जगह नहीं बनती है। हाँ विश्व कप के बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल करने पर सोचा जा सकता है।’
Read Also: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा ऋषभ पंत का कूल अंदाज, बैसाखी छोड़ अपने पैरों पर चलते हुए नजर आएं खिलाड़ी
T20 क्रिकेट पर भी दिया बयान
यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के T20 क्रिकेट में शामिल होने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि….
‘जायसवाल को निश्चित ही टी 20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए और अगले विश्व कप के लिए तैयार किया जाना चाहिए.’
यशस्वी जयसवाल का आईपीएल प्रदर्शन
बात अगर आईपीएल के सीजन में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन की करें तो बता दें कि अभी तक इस खिलाड़ी अभी तक 14 मुकाबले खेलते हुए 48.07 की एवरेज के साथ 625 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 163.61 का रहा है।