आईपीएल की सीज़न शुरू हो चुका है। इस सीजन में कई ऐसे अंजान चेहरें है, जिन्हें आईपीएल का हिस्सा बनाया गया है, जिन्हें दुनिया अभी जानती भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद ये बड़ी-बड़ी टीमों का हिस्सा है, वह भी अच्छे क़ीमत पर। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि आईपीएल में खेलने के बाद इन खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन ये सभी नए युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे, जिससे इन्हें क्रिकेट के काफ़ी गुण सीखने को मिलेंगे।
IPL के इसी सीज़न के, एक ऐसे नए खिलाड़ी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो कभी बॉलीवुड मूवी में नज़र आया था, लेकिन इस बार आईपीएल 2020 का हिस्सा है और वह है 22 वर्षीय खिलाड़ी दिग्विजय देशमुख (Digvijay Deshmukh)। ये आईपीएल 2020 के मुंबई इंडियंस टीम का एक हिस्सा है। दिग्विजय को मुंबई इंडियन टीम ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रूपये में खरीदा है।
बॉलिवुड से क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख बनने का सफ़र
12 अप्रैल साल 1998 में जन्मे दिग्विजय देशमुख (Digvijay Deshmukh) एक बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं। इन्होंने इस बार सेलेक्टर्स को अपने दमदार प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया है। वैसे आपको दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘काय पो छे’ तो याद होगी ना। चेतन भगत के उपान्यास ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ‘ पर आधारित यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी हिट हुई थी। साल 2013 में आई इस फ़िल्म की लोगों ने काफ़ी प्रशंसा कि थी।
इस फ़िल्म में एक किरदार था, जो हर किसी को शायद याद होगा, जो एक 14 साल के बच्चे की, जो फ़िल्म में अली हाशमी का किरदार निभाता है। यह बच्चा कोई और नहीं दिग्विजय देशमुख ही थे। असल में अली हाशमी को भी फ़िल्म में क्रिकेट ही खेलता हुआ दिखाया गया है। अब पूरे 6 साल बाद यह बच्चा सच में क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया गया है।
अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि बॉलीवुड फ़िल्म में काम करने वाले बच्चे को आईपीएल में मौका कैसे मिल गया तो आपको बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में ही हुई थी और उस समय क्रिकेट स्टेडियम में दिग्विजय देशमुख ट्रेनिंग लेते थे। तभी उन्हें वहाँ कुछ रोल के लिए फ़िल्म में भी रोल करने का ऑफर किया गया।
हालांकि वह क्रिकेट की बारिकियाँ जानते थे। ऐसे में उन्हें फ़िल्म में एक छोटे बच्चे को क्रिकेटर के रूप में दिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन मज़ेदार तो यह है कि जब आईपीएल 2020 में टीमों का ऐलान हुआ, तब लोगों को पता चला कि ‘काई पो छे’ फ़िल्म में एक्टिंग करने वाले अली हाशमी ही दिग्विजय देशमुख हैं।
आज मुम्बई इंडियंस टीम को आईपीएल की सबसे मज़बूत टीमों में शुमार किया जाता है और यही कारण है कि इस टीम ने आईपीएल टूर्नामेंट के कई खिताब अपने नाम किए हैं। इसलिए इस टीम में जगह बनाने का सपना हर नए या पुराने खिलाड़ी के लिए बेहद ख़ास होता है। लेकिन बात अगर दिग्विजय देशमुख की करें तो उन्होंने लगातार घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
उनके इस दमदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल के तोहफे के रूप में मिला है। आपको यह जानकर ज़रूर हैरानी होगी कि इन्होंने फर्स्ट क्लास का एक ही मैच खेला है और पहले ही मैच में उन्होंने 6 विकेट उड़ा डाले। उस पूरे मैच में इनका सर्वश्रेष्ट बॉलिंग 61 रन देकर 6 विकेट रहा। वहीं घरेलू टी20 मैचों में भी इन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दिग्विजय देशमुख ने घरेलू टी-20 के 7 मैच खेले है। इन 7 मैचों में उन्होंने पूरे 9 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 3 विकेट है। अब ऐसे में अगर इस खिलाड़ी को अपनी टीम की तरफ़ से डेब्यू करने का मौका मिलता है तो ज़ाहिर-सी बात है कि दिग्वजिय अपना घरेलू मैचों का शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेंगे।
उम्मीद है कि जोश से भरा यह युवा खिलाड़ी आगे भी ऐसे ही अपना बेहतरीन प्रदर्शन देता रहेगा