DA Hike: भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिसके तहत बढ़े हुए भत्ते को जल्द ही लागू किया जाएगा। यह दूसरी बाद होगा जब सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर रही है, इससे पहले मार्च में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ की गई थी।
इस बढ़त के बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत हो गया था, जबकि नई दरों को 1 जनवरी 2023 से लागू भी किया जा चुका है। ऐसे में सरकार ने एक बार फिर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिसके बाद डीए 46 प्रतिशत हो जाएगा।
क्या होता है महंगाई भत्ता?
7वें वेतन आयोग के अनुसार सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जा सकता है, जिसके तहत जैसे ही महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुँच जाता है उसे फिर से शून्य कर दिया जाता है। पिछली बार साल 2016 में महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया था, जिसके बाद भत्ते को नए सिरे से बढ़ाया जाता है।
इस महंगाई भत्ते को सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी में जोड़ा जाता है, जिससे सीधे-सीधे कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी होती है और इसकी वजह से उन्हें काफी फायदा मिलता है। ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की सैलेरी 18,000 रुपए है, तो डीए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की बाद उसकी तनख्वाह 27,000 रुपए हो जाएगी।