Scooter CNG Kit: देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा पाने के लिए कई लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रूख कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों के पास पहले से फ्यूल से चलने वाले टू व्हीलर या 4 व्हीलर हैं उन्हें महंगाई से राहत पाने का कोई आसान विकल्प नहीं मिल रहा है।
ऐसे में अगर आप चाहे तो अपने टू व्हीलर में सीएनजी किट (Two Wheeler CNG Kit) लगवा सकते हैं, जो पेट्रोल के खर्च से राहत दिलाने के साथ पैसों की बचत करने में मददगार साबित हो सकती है। इस सीएजनी किट को लगवाने के लिए आपको वन टाइम इंवेस्टमेंट करनी होगी, जबकि सीएनजी की कीमत पेट्रोल के मुकाबले काफी कम है।
पेट्रोल स्कूटर को CNG में करें कन्वर्ट
यह सीएनजी किट किसी भी कंपनी के स्कूटर पर आसानी से लगाई जा सकती है, जिसमें होंडा एक्टिवा से लेकर टीवीएस जूपिटर और हीरो मेस्ट्रो का नाम शामिल है। इतना ही नहीं सीएनजी किट लगवाने के बाद स्कूटर ज्यादा माइलेज देगा, वहीं आपके पास स्कूटर को पेट्रोल इंजन पर चलाने का विकल्प भी होगा।
Read Also: ये है भारत के टॉप 5 सबसे तेज दौड़ने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देते हैं गजब का माइलेज
ऐसे में दिल्ली शहर में पुराने स्कूटर में सीएनजी किट (CNG KIT) लगवाने के लिए LOVATO कंपनी से संपर्क किया जा सकता है, जो 18,000 रुपए के खर्च में पूरा काम करके देती है। इस सर्विस के साथ स्कूटर पर एक स्विच लगाया जाता है, जिसकी मदद से आप स्कूटर को पेट्रोल या सीएनजी मोड पर सेट कर सकते हैं।
स्कूटर में CNG के 2 सिलेंडर लगाए जाते हैं, जिन्हें डिजाइन के जरिए कवर कर दिया जाता है। वहीं सिलेंडर के ऑपरेटिंग सिस्टम को स्कूटर की सीट के नीचे लगाया जाता है, जिससे स्कूटर के लुक में खास बदलाव नहीं आता है। वहीं इस सीएनजी स्कूटर को 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 70 पैसे आता है, जो पेट्रोल के मुकाबले बहुत ही कम है।