LPG Cylinder Price : देश में जुलाई की तिमाही की शुरुआत में आम आदमी को गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर काफी दुविधा थी, क्योंकि 1 जुलाई से नई कीमतों को लागू किया जाना था। लेकिन महीने की शुरुआत में रसोई गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, जिससे आम आदमी ने राहत की सांस ली थी।
लेकिन महज 4 दिन बाद ही यानी 4 जुलाई को एलीपीजी गैस की नई कीमतों को लागू कर दिया गया, जिसके तहत कमर्शियल गैस की कीमत में 7 रुपए का इजाफा किया गया है। इस हिसाब से राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए हो गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर 1,103 रुपए की कीमत पर मिलेगा।
आपको बता दें कि जून के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कटौती की गई थी, जिसके बाद आम नागरिकों को घरेलू गैस की कीमतों में गिरावट की उम्मीद थी। लेकिन घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि देश भर में कमर्शियल गैस की कीमत में 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
Read Also: बैंक के डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का निःशुल्क बीमा, यहां जाने कैसे उठा सकते है फायदा