Cobra Snake Found in Courier Box – इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से एक शहर से दूसरे शहर तक सामान पहुँचना बहुत ही आसान हो चुका है। लेकिन कई बार ऑनलाइन डिलीवरी के चलते कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिसकी वजह से पार्सल में गलत सामान चला जाता है।
ऐसे में यह साफ है कि ऑनलाइन प्रोडक्ट की डिलीवरी के दौरान इस तरह की गलती होना लाजिमी है, लेकिन किसी कूरियर कंपनी द्वारा गलती होना और पार्सल में सामान के बजाय जहरीला सांप मिल जाने की घटना बहुत ही चौंकाने वाली साबित होती है।
इस तरह का एक मामला हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति के घर पर कूरियर बॉक्स में सामान के बजाय जहरीला कोबरा सांप डिलीवर हो गया। आखिर क्या है यह पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं।
कूरियर बॉक्स में निकला कोबरा सांप
महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले सुनील लखेटे नामक व्यक्ति ने एक कूरियर कंपनी से सामान मंगवाया था, लेकिन जब उनके घर पर बॉक्स की डिलीवरी हुई तो उसके अंदर से कोबरा सांप निकला।
दरअसल सुनील लखेटे की बेटी बेंगलुरू में जॉब करती थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान वर्क फॉर्म होने की वजह से वह नागपुर से ही काम कर रही हैं। ऐसे में सुनील ने सोचा कि जब उनकी बेटी नागपुर में रह रही है, तो उनका सामान बेंगलुरू से वापस मंगवा लिया जाए।
इसके लिए सुनील लखेटे ने एक चर्चित कूरियर कंपनी से संपर्क किया, ताकि उन्हें नागपुर में रहते हुए सारा सामान डिलीवरी के जरिए मिल जाए। ऐसे में सुनील के आर्डर पर सारा सामान बेंगलुरू से नागपुर पहुँचा दिया गया, लेकिन जब सुनील ने पार्सल खोला तो उनके होश उड़ गए।
नाले से होते हुए घर से बाहर चला गया कोबरा
सुनील ने जब सामान के बॉक्स खोलने शुरू किए, तो उनमें से एक बॉक्स के अंदर कोबरा सांप निकल आया। उस सांप को देखकर सुनील और उनके परिवार के होश उड़ गए, जिसकी वजह से काफी डर गए और तुरंत बॉक्स से दूर हट गए।
हालांकि यहाँ खुशकिस्मती की बात यह रही कि कोबरा सांप ने सुनील या उनके परिवार पर कोई हमला नहीं किया और बॉक्स से बाहर निकल कर रोंगते हुए घर से बाहर चला गया।
जब सुनील ने कोबरा का पीछा किया, तो उन्होंने देखा कि सांप शांति से नाले से होते हुए घर से चला गया। लेकिन सुनील के परिवार ने कोबरा की खोज की, तो उन्हें घर के आपस सांप नहीं मिला।
कूरियर बॉक्स में कैसे आया सांप?
नागपुर से इस सांप वाली घटना के सामने आने के बाद कूरियर कंपनी पर कई तरह से सवाल उठाए जा रहे थे, हालांकि जब बॉक्स की जांच की गई तो पता चला कि डिलीवरी बॉक्स में एक छेद था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी छेद के जरिए कोबरा सांप बॉक्स के अंदर घुसा होगा, लेकिन कोबरा को बॉक्स से बाहर निकलने का वक्त नहीं मिला।