Portable Mini AC: देश में हर गुजरते दिन के साथ पारा बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से घर से बाहर निकलने में आफत आती है। वहीं दूसरी तरफ घर के अंदर बिना पंखे, Cooler या AC के बैठ पाना असंभव हो जाता है, जिसकी वजह से बिजली का बिल बढ़ जाता है और महीने का खर्च पूरा करने में दिक्कत होती है।
ऐसे में आज हम आपको तपती गर्मी से राहत दिलाने वाले एक बहुत ही किफायती एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल बिल्कुल भी ज्यादा नहीं आता है। वहीं इस AC को मैनेज करना काफी आसान है, जिसकी वजह से आप दिन भर ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।
घर पर लगवाएँ Portable Mini AC
इस इलेक्ट्रोनिक गैजेट को Portable Mini Air Conditioner के नाम से जाना जाता है, जिसका साइज बहुत ही छोटा होता है। इस मिनी एसी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत कीमत सिर्फ 1,500 रुपए है। वहीं अगर आप दुकान या किसी स्टोर से मिनी एसी खरीदते हैं, तो आपको 1,800 से 2,000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
Read Also: Voltas 5 Star AC पर भारी डिस्काउंट! केवल 1786 रुपये देकर घर लाएं, अभी जाने क्या है डील
यह Portable Mini AC एक छोटे से बॉक्स की होता है, जिसे आप आसानी से एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख सकते हैं। इसका वजन भी काफी कम होता है, जिसे आप घर के किसी भी कोने या बेड के पास इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एसी का साइज छोटा है, इसलिए यह बिजली की बहुत कम खपत करता है।
हालांकि इसके छोटे साइज की वजह से तेज हवा या ठंडक पर कोई असर नहीं पड़ता है, क्योंकि यह Portable Mini AC एक बार चार्ज होने पर कमरे को चंद ही मिनटों में कमरे को ठंडा कर देता है। इस Portable Mini AC को चलाने के लिए बिजली के कनेक्शन की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे मोबाइल या लैपटॉप की तरह चार्ज करके कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।