HomeKGF सुपरस्टार यश के पिता आज भी हैं बस ड्राइवर, छोटे किरदारों...

KGF सुपरस्टार यश के पिता आज भी हैं बस ड्राइवर, छोटे किरदारों को निभाकर चखा सफलता का स्वाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Know About KGF Actor YASH : इन दिनों पूरे भारत में KGF चेप्टर 2 की चर्चा हो रही है, जिसमें एक्टर यश की शानदार एक्टिंग ने हर किसी को दीवाना कर दिया है। यश साउथ सिनेमा का एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं, जिनका लुक और बोलने का अंदाज सबसे अलग व आकर्षक है।

लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए एक्टर यश ने कड़ी मेहनत की है, जिसके दम पर आज वह कामयाबी के शिखर को छू पाए हैं। यश के पिता बस ड्राइवर हैं, जो बेट के सुपरस्टार बनने के बावजूद भी अपनी नौकरी कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं सुपरस्टार यश की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें। इसे भी पढ़ें – ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बाजार, लैपटॉप से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिलता है सबकुछ

KGF Actor Yash

असल नाम है नवीन कुमार गौड़ा

आज यश (Yash) के नाम से दुनिया भर में मशहूर होने वाले KGF एक्टर का असल नाम नवीन कुमार गौड़ा (Naveen Kumar Gowda) है, जिनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हसन जिले में Boovanahalli नामक छोटे से गांव में हुआ था। यश एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे, जिनका बचपन मैसूर में बिता है।

यश ने अपनी स्कूली शिक्षा महाजना एजुकेशन सोसाइटी से पूरी की थी, जिसके बाद उन्होंने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया था। हालांकि यश ने स्कूल से दिनों में ही तय कर लिया था कि वह बड़े होकर एक्टर बनेंगे, जिसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत भी की। लेकिन यश के लिए लाइम लाइट में आना इतना भी आसान नहीं था, ऐसे में उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए Benaka Drama Troupe ज्वाइन कर लिया था। इसे भी पढ़ें – 1981 में रिटायर हुईं, एक कान से सुनने में होती है तकलीफ, फिर भी 100 की उम्र में बच्चों को ट्यूशन देती हैं लक्ष्मी

इसके बाद यश ने एक्टिंग से जुड़ी बारीकियों को सीखा और उसके ऊपर काम किया, जिसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर अभिनय करने से की थी। यश ने सबसे पहले साल 2005 में Nanda Gokula नामक टीवी सीरियल में काम किया था, जिसके बाद उन्होंने Malebillu, Muktha, Preeti और Illada Mele जैसे अलग अलग टेलीविजन शोज़ में काम किया था।

KGF Actor Yash

कड़ी मेहनत के बाद मिली कामयाबी

एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए यश को काफी ज्यादा मेहनत और स्ट्रगल करना पड़ा था, जिसके बाद आखिरीकार 5 साल तक छोटे मोटे रोल करने के बाद यश को फिल्म में काम करने का मौका मिला। साल 2010 में यश ने Modalasala नामक फिल्म में अहम किरदार निभाया था, जहां से उनके फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत हुई।

इसके बाद यश ने साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक कई फिल्में की, लेकिन उन्हें हिंदी भाषी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में 8 साल का समय लग गया था। ऐसे में साल 2018 में KGF चेप्टर-1 के रिलीज होने के बाद यश को साउथ के साथ साथ नॉर्थ इंडिया में भी सुपरस्टार की उपाधि मिल गई। इसे भी पढ़ें – जानिये JCB का इतिहास, जिसने स्टंट और खुदाई करके जीता लोगों का दिल

रॉकी के किरदार को मिली लोकप्रियता

KGF में एक्टर यश ने रॉकी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा गया है। हाल ही में फिल्म KGF का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है, जिसमें यश का रॉकिंग और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर महज 24 घंटे में ही 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे, जिससे आप यश की प्रसिद्ध का अंदाजा लगा सकते हैं।

हालांकि एक कामयाबी एक्टर होने के बावजूद भी यश का स्वभाव बहुत ही सरल और सामान्य है, जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। यश के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, जो आज भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। एक्टर यश आज एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं, जबकि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें रोल पाने के लिए स्ट्रॉगल करना पड़ता था। इसे भी पढ़ें – AC से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, गैस लीक होने पर देने पड़ सकते हैं हजारों रुपए

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular