Cardless Cash Withdrawal : आजकल के समय में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे बैंक की लंबी लाइन में न लगना पड़े, इसीलिए वह बैंक से ATM कार्ड इश्यू कराता है। ताकि ATM मशीन पर जाकर वह आसानी से रुपए निकाल सके, यदि जमा करना चाहता है तो अब व्यक्ति ATM मशीन से ही अपने खाते में रुपए जमा भी कर सकता है।
लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपको नकद रुपए की बहुत जरूरत हो और आप अपना एटीएम कार्ड (ATM Card) घर पर या कहीं और भूल गए हों तो फिर क्या होगा, बैंक में भी लंबी लाइन लगी हुई है। अगर आपके साथ ऐसा हो चुका है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप कभी ATM से कैश निकालने के लिए परेशान नहीं होंगे। कई बार ऐसा होता है कि आपके बैंक अकॉउंट में रुपए हैं लेकिन जरूरत के समय आप उन्हें निकालकर अपनी जरूरत पूरी नहीं कर पाते। आइये आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन से कैश निकाल सकते हैं।
कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal)
जी हां, अब आपको ATM से कैश निकालने के लिए बैंक द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड (ATM Card) ही चाहिए, ऐसा जरूरी नहीं है। क्योंकि आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा हाल ही में एक प्रस्ताव रखा है कि सभी बैंकों के ATM से UPI, ID के माध्यम से व्यक्ति बिना कार्ड के यानी कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) कर सकता है।
आरबीआई के वर्तमान गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि “अब सभी बैंकों और ATM से कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) करने का प्रस्ताव किया गया है। उपभोक्ता अपनी UPI ID के माध्यम से भी रुपए निकाल सकते हैं।
इन बैंकों में है सुविधा उपलब्ध
जी हां, कुछ बैंकों में कार्डलेस कैश (Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। अगर आपका बैंक अकॉउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) और पंजाब नेशनल बैंक में है, तो आप कार्डलेस कैश सुविधा का लाभ अभी उठा सकते हैं। क्योंकि इन बैंकों में कार्डलेस कैश की सुविधा उपलब्ध है। आप बिना ATM कार्ड यानी डेबिट कार्ड के अपने अकॉउंट से रुपए निकाल सकते हैं।
इस तरह निकाले कार्डलेस कैश
अपनी बैंक से बिना ATM के कैश निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक का Official App अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। जिन बैकों में यह सुविधा लागू हो चुकी है उनकी एप्लिकेशन में कार्डलेस कैश का विकल्प दिया जाता है। आपको कार्डलेस कैश करने के लिए उस विकल्प का चयन करना है। क्लिक करते ही ऐप में आपको अमाउंट डालना है कि कितना कितने रुपये कार्डलेस विड्रॉल करना चाहते हैं। अमाउंट डालने के बाद आपको रिक्वेस्ट भेजनी होगी। रिक्वेस्ट भेजने के बाद आपको एक सीक्रेट कोड प्राप्त होगा। जिसे आपको ATM मशीन में दर्ज करना है। फिर आपके पंजीकृत फोन नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे ATM में दर्ज करने के बाद आप कैश निकाल सकते हैं।
कार्डलेस विड्रॉल की लिमिट (Cardless withdrawal limit)
अलग-अलग बैंकों ने कार्डलेस विड्रॉल की एक लिमिट बना रखी है। जिसमें न्यूनतम राशि 100 रुपए है जोकि सभी बैंकों की समान है। वहीं अधिकतम राशि बैंकों ने अपने हिसाब से निर्धारित की है, जैसे- HDFC बैंक से आप एक दिन 10,000 हजार रुपए और महीने में 25,000 रुपए तक ही कार्डलेस विड्रॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – आपके आधार कार्ड के जरिए हो सकता है फर्जीवाड़ा, इस आसान ट्रिक से जानें कहां-कहां हो रहा है आधार का इस्तेमाल
ये भी पढ़ें – 2025 तक हर घर में लगेगा Prepaid Smart Meter, मोबाइल की तरह रिचार्ज करवाने पर सप्लाई होगी बिजली