Black Color Car Disadvantages : हमारे देश में कारों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में सफेद, ग्रे, ब्लू और रेड कलर की कारों को कहीं पर भी पार्क किया जा सकता है, लेकिन अगर कार का रंग ब्लैक हो तो उसके मालिक को काफी सिर दर्दी मोल लेनी पड़ती है।
ब्लैक रंग की काल देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है, यही वजह है कि कंपनियाँ इस कलर की कार को टॉप मॉडल में रखते हैं और इसके लिए ग्राहक से ज्यादा पैसे भी वसूल करते हैं। लेकिन ब्लैक कलर की कार में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बारे में हर इंसान को जानकारी होना जरूरी है।
जल्दी गर्म होती है ब्लैक कार
ब्लैक रंग की कार गर्मी के सीजन में जल्दी गर्म हो जाती है, क्योंकि काला रंग सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट नहीं करता है और उसे अवशोषित कर लेता है। इस वजह से ब्लैक कार अन्य रंगों की कार की तुलना में अंदर से ज्यादा गर्म होती है, जिसे ठंडा करने के लिए लंबे समय तक एसी चलाना पड़ता है और इससे फ्यूल की अधिक खपत होती है।
स्क्रैच और धूल मिट्टी लगने का डर
ब्लैक कार में गंदगी और स्क्रैच लगने का खतरा भी काफी ज्यादा रहता है, क्योंकि इस रंग की कार पर धूल, मिट्टी और दाग आसानी से दिखाई देते हैं। वहीं अगर कार पर गलती से भी स्क्रैच लग जाए, तो उससे पूरी कार का लुक खराब हो जाता है और इस वजह से ब्लैक रंग की कार को मेनटेंन करने में काफी खर्च होते हैं।
Read Also: जून महीने में इन कारों की हुई है सबसे ज्यादा बिक्री, जानें कौन-सा मॉडल रहा नंबर वन
रखरखाव और देखभाल पर खर्चा
ब्लैक रंग की कार को स्क्रैच लगने या फिर पेंट हटने की स्थिति में उसकी देखभाल रखना काफी मुश्किल और खर्चीला होता है, जबकि कार की चमक को बरकरार रखने के लिए उसे रेगुलर वॉशिंग, पॉलिशिंग और वैक्सिंग की जरूरत पड़ती है।
दुर्घटना का खतरा
काले रंग की कार के साथ सबसे बड़ी समस्या रात को होती है, क्योंकि अंधेरे में ब्लैक रंग दूर से आसानी से दिखाई नहीं देता है। ऐसे में ठंड के मौसम में कोहरा लगने या धुंध होने की स्थिति में ब्लैक रंग दिखाई नहीं देता है, जिससे दुर्घटना होने के चांस बढ़ जाते हैं।
Read Also: अगले साल लॉन्च होगा New Maruti Swift, मिलेगा ज्यादा दमदार इंजन, स्पोर्टी लुक और 35KM का माइलेज
Read Also: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई SUV, 23 KMPL की शानदार माइलेज के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स, जानें – कीमत