Canara Bank Stock Split: केनरा बैंक के निवेशकों के लिए खुशखबरी है! बैंक के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई और एक ही दिन में 5% से ज्यादा बढ़कर 550.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. यही नहीं, ये सरकारी बैंक के शेयर 52 हफ्तों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इस तेजी की प्रमुख वजह बैंक का एक बड़ा ऐलान है.
Canara Bank Stock Split
बैंक ने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने की घोषणा की है. इससे पहले मंगलवार को केनरा बैंक के शेयर 521.25 रुपये पर बंद हुए थे. गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में इन शेयरों की कीमत 268.85 रुपये थी, यानी एक साल में इनमें करीब 87% की बढ़ोतरी हो चुकी है!
बैंक ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निदेशक मंडल की बैठक 26 फरवरी 2024 को होनी है, जिसमें शेयर विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. साथ ही, इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए SEBI के नियमों के तहत बैंक के निदेशकों, नामित व्यक्तियों, उनके रिश्तेदारों और बैंक से जुड़े लोगों के लिए ट्रेडिंग विंडो 7 से 28 फरवरी 2024 तक बंद रहेगी.
बैंक के अच्छे प्रदर्शन ने भी शेयरों को रफ्तार दी है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक को 3656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुनाफे (2881.5 करोड़ रुपये) से 26.87% ज्यादा है. इसके अलावा, बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 9.5% बढ़कर 9417 करोड़ रुपये हो गई है.
Read Also: जियो ने पेटीएम वॉलेट खरीद की अफवाहों को किया खारिज, कंपनी बोली – कोई बातचीत नहीं हुई!