दुनिया भर के विभिन्न देशों में साल 2022 को अलविदा कहने की तैयारी चल रही है, जबकि नए साल के स्वागत को लेकर आम लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में साल के अंत में स्मार्ट फोन्स की कीमतों में भारी कमी देखने को मिल रही है, जिसका फायदा उठाकर आप कम कीमत पर अच्छा स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं।
इन स्मार्ट फोन्स को साल 2022 में लॉन्च किया गया है, जिसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही इन स्मार्ट फोन्स का लुक और फीचर्स काफी एडवांस हैं, तो आइए जानते हैं साल 2022 में लॉन्च हुए सबसे बेहतरीन स्मार्ट फोन्स के बारे में।
OnePlus Nord CE 2 Lite
वनप्लस का नॉर्ड सीई 2 लाइट एक बजट फ्रेंडली फोन है, जिसमें 6.59 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिल जाती है। इसके अलावा नॉर्ड सीई 2 लाइट में 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि इस फोन की कीमत सिर्फ 21, 999 रुपए है।
LAVA Blaze Pro
लावा ब्लेज प्रो एक बेहतरीन स्मार्ट फोन है, जिसमें 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी मौजूद है, जबकि इस फोन की कीमत सिर्फ 9, 999 रुपए है।
LAVA Blaze 5G
लावा ब्लेज सीरीज में 5जी फोन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 10, 999 रुपए है। इस स्मार्ट फोन में बेहतरीन कैमरा, एचडी डिस्प्ले और प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं, जबकि फोन का पिछला हिस्सा मैट फिनिश ग्लास के साथ तैयार किया गया है। इस फोन की बैटरी 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है, जिसकी वजह से इसे साल 2022 का बेस्ट फोन माना जा रहा है।
Micromax IN 2C
माइक्रोमैक्स के इन 2सी स्मार्ट फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिल जाती है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में दमदार बैटरी, बेहतरीन कैमरा सेटअप की सुविधा भी मौजूद है, जबकि फोन की कीमत सिर्फ 7, 499 रुपए रखी गई है।
OnePlus Nord CE 2
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में 6.43 इंच की एचडी स्क्रीन मिल जाती है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इस स्मार्ट फोन में 4, 500 mAh की दमदार बैटरी है, जबकि मोबाइल का 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन है। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 की कीमत 23, 999 रुपए है, जिसका लुक और शानदार फीचर्स ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।