Solar AC: गर्मी का सीजन (Summer Season) शुरू हो चुका है और इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल भी किया जाने लगा है। ऐसे में दिन भर AC का यूज करने की वजह से बिजली के बिल में बढ़ोतरी हो जाती है, जिससे आम आदमी का मंथली बजट गड़बड़ा जाता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ठंडी हवा देने के साथ-साथ बिजली का बिल भी नहीं बढ़ाता है। इस AC को खरीदने और इंस्टॉल करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, जिसका वन टाइम इंवेस्टमेंट के साथ फायदा उठाया जा सकता है।
इंडिया मार्ट से खरीदें Solar AC
इस एयर कंडीशनर को खरीदने के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडिया मार्ट पर लॉग इन कर सकते हैं, जिसका वजन सिर्फ 35 किलोग्राम है। दरअसल यह एक सोलर एयर कंडीशन है, जिसकी बॉडी प्लास्टिक फाइबर से बनी हुई है। यह एसी 1.5 टन की कैपेसिटी के साथ आता है, जिसमें कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी दी जाती है।
इंडिया मार्ट पर इस प्लास्टिक एसी की कीमत सिर्फ 30 हजार रुपए है, जो इलेक्ट्रिसिटी से नहीं बल्कि सोलर एनर्जी से चलता है। इस Solar AC का इस्तेमाल करने से आप हर महीने तकरीबन 600 यूनिट बिजली की बचत कर सकते हैं, जिसकी वजह से बिल की चिंता नहीं सताती है।
यह Solar AC नॉर्मल AC की तुलना में ज्यादा ठंडक प्रदान करता है और कमरे में चंद ही मिनटों में ठंडा कर देता है। इतना ही नहीं इस Solar AC को रात में भी आसानी से चलाया जा सकता है, क्योंकि इसमें सोलर ऊर्जा को स्टोर करने का विकल्प मौजूद होता है।