अगर आप भी एप्पल ब्रांड के आइफोन सीरीज को खरीदने की इच्छा रखते हैं, तो आप फ्लिपकार्ट पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 25 नवंबर से 30 नवंबर के बीच ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है, जिसमें आइफोन 12, 13 और 14 में भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
ऐसे में अगर आप आइफोन सीरीज को खरीदने के शौकीन हैं, तो इस ब्लैक फ्राइडे सेल में आपको बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट आइफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसकी वजह से आप पुराने फोन के बदले ब्रांड न्यू आइफोन खरीद सकते हैं और उसके लिए आपको बहुत की कम रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
आईफोन 14
इन दिनों मार्केट में आइफोन 14 की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसका ऑरिजनल प्राइज 79, 999 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल पर आप आइफोन 14 को 77, 400 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि सिटी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी करने 2 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
इस तरह फ्लिपकार्ट से आइफोन 14 खरीदने के लिए आपको 75, 400 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जिसके ऊपर आप एक्सचेंज बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट आइफोन 14 पर 17, 500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत आप पुराने फोन के बदले नया आइफोन खरीद सकते हैं।
आईफोन 14 प्लस
फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में आइफोन 14 प्लस को भी डिस्काउंट ऑफर में खरीदा जा सकता है, जिसकी असल कीमत 99, 900 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इस फोन को 87, 400 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है और आप आइफोन 14 प्लस को 82, 400 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
आईफोन 13
फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में आइफोन 13 पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी असल कीमत 69, 900 रुपए है। लेकिन इस सेल के जरिए आप आइफोन 13 को 62, 999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि बैंक के विभिन्न ऑफर्स के चलते आइफोन 13 को 58, 499 रुपए के बेस्ट प्राइज पर खरीदा जा सकता है।
आईफोन 12 मिनी
फ्लिपकार्ट पर 5 दिनों चलने वाली इस सेल में आप आइफोन 12 मिनी भी खरीद सकते हैं, जिसकी बाज़ार में कीमत 59, 900 रुपए है। लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इस मोबाइल फोन की कीमत 37, 999 रुपए रखी गई है, जिसमें बैंक के ऑफर्स जोड़ने के बाद आइफोन 12 मिनी को 35, 499 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
आईफोन 11
इस वक्त मार्केट में एप्पल का सबसे सस्ता फोन आइफोन 11 है, जिसकी शुरुआती कीमत 43, 900 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में आप इस फोन को 39, 999 रुपए के प्राइज में खरीद सकते हैं, जिसमें बैंक का अतिरिक्त डिस्काउंट जोड़ने के बाद आइफोन 11 की कीमत 37, 499 रुपए हो जाती है।