Papad Making Business: हर व्यक्ति पढ़ाई लिखाई करके अच्छी नौकरी करना चाहता है, जबकि देश में बीते कुछ सालों से बेरोजगारी दर काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में नौकरी की तलाश करने के बजाय अगर युवा अपना बिजनेस शुरू (Starting own business) करें, तो वह सालाना लाखों रुपए की कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।
ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही आसान और सस्ते बिजनेस (Papad Making Business) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लागत मूल्य के मुकाबले मुनाफा कई गुना तक हो सकता है। इतना ही इस कारोबार को शुरू करने के लिए आप सरकार की मदद (Government support business) भी ले सकते हैं, जिसके तहत आपको 4 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
पापड़ बनाने बनाने का बिजनेस (Papad Making Business)
भारतीय घर में पापड़ बड़े चांव के साथ खाए जाते हैं, जिसकी बाज़ार में अनेक किस्में मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Business) बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2 लाख रुपए की जरूरत होगी, लेकिन अगर आपके पास इतनी धनराशि नहीं है तो आप बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से लोन ले सकते हैं। नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (National Small Industry Corporation) के जरिए बिजनेस शुरू करने वाले युवा 4 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन (Mudra Loan) ले सकते हैं।
ऐसे में 4 से 6 लाख रुपए की इंवेस्टमेंट करके अपने खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, जिसके लिए आपको 250 वर्गमीटर वाली खाली जमीन या स्पेस की जरूरत होगी। इस खाली जगह में पापड़ बनान वाली मशीनों (Papad Making Machine) को इंस्टॉल किया जा सकता है, जिसमें पापड़ मेकिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन और अन्य इव्किपमेंट शामिल होंगे। ये भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन छोड़ें, अब घर बैठे-बैठे बने करोड़पति, सिर्फ एक बार लगा लें यह पौधा, जानिए कैसे
इसके अलावा 4 से 6 लाख रुपए की इंवेस्टमेंट में स्टाफ की 3 महीने की सैलरी, 3 महीने तक पापड़ बनाने के लिए खर्च होने वाला रॉ-मैटेरियल का खर्च भी शामिल होगा। जबकि इस बजट में फैक्ट्री का किराया, बिजली बिल, पानी और टेलीफोन का खर्च भी जोड़ा गया है।
ऐसे में आपको पापड़ के बिजनेस (Papad Making Business) में एक बार 4 से 6 लाख रुपए लगाने के बाद अगले 3 महीने तक किसी अन्य प्रकार के खर्च की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं इस दौरान फैक्ट्री में बनने वाले पापड़ की बिक्री से आपको लगातार कमाई होती रहेगी।
ऐसे में आपको सिर्फ बाज़ार में पकड़ बनानी होगी, जिसके बाद पापड़ की सेल होते ही आपको मुनाफा होना शुरू हो जाएगा। इस तरह पापड़ का कारोबार सेट होने पर आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं, जबकि बाज़ार में पापड़ की मांग बढ़ने पर यह मुनाफा भी बढ़ता रहेगा।
ये भी पढ़ें – लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया केंचुआ खाद बनाने का काम, आज करोड़ों रुपए का व्यापार कर रहे हैं