Body Builder Priya Singh: भारत जैसे देश में एक महिला के लिए बॉडी बिल्डर बनना और इस क्षेत्र में करियर बनाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि महिलाओं को पुरुषों की तरह समान अवसर नहीं मिल पाते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय महिलाएँ न सिर्फ बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में करियर बना रही हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं।
उन्हीं प्रतिभाषाली बॉडी बिल्डर महिलाओं में से एक हैं प्रिया सिंह (Body Builder Priya Singh), जिन्होंने हाल ही में थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 39वें इंटरनेशल महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। प्रिया सिंह राजस्थान की रहने वाली हैं, जो अपने राज्य की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं।
संघर्षों से भरा था Body Builder Priya Singh का जीवन
आज प्रिय सिंह (Body Builder Priya Singh) को भारतीय महिला बॉडी बिल्डर के नाम से पहचाना जाता है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब प्रिया की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए थे। राजस्थान के बीकानेर शहर से ताल्लुक रखने वाली प्रिया सिंह का जन्म एक दलित परिवार में हुआ था, जिसकी वजह से महज 10 साल की उम्र में उनकी शादी करवा दी गई थी।
Read Also: पिता के इलाज के लिए बेटी ने संभाली सैलून की जिम्मेदारी, IAS ऑफिसर बनने का है सपना
छोटी-सी उम्र में शादी होने के बावजूद भी प्रिया ने अपनी समझदारी के चलते घर परिवार को अच्छी तरह से संभाला, जिसके बाद उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया। ऐसे में परिवार का खर्च बढ़ने पर प्रिया को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने जिम में नौकरी करने का फैसला किया।
इस फैसले में प्रिया सिंह के पति ने उनका साथ दिया, वहीं अच्छी पर्सनेलिटी होने की वजह से प्रिया को जिम में आसानी से नौकरी मिल गई थी। जिम में नौकरी करते हुए प्रिया ने ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से वह एक जिम ट्रेनर बन गई थी।
इसी दौरान प्रिया को महिला बॉडी बिल्डिंग के बारे में पता चला था, जबकि राजस्थान में एक भी महिला बॉडी बिल्डर नहीं थी। ऐसे में प्रिया ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार शुरू कर दी, जिसके बदौलत उन्होंने स्टेट लेवल में आयोजित महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में तीन बार गोल्ड मेडल जीता था।
39 वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश के लिए सोना 🏅 जीतना गर्व का पल, जय हिंद 🇮🇳
— Priya Singh Bodybuilder (@Priya_SinghB) December 24, 2022
मेरा हौसला बढ़ाने और साथ देने के लिए आप सभी देशवासियों का आभार 🙏 @narendramodi @ianuragthakur@ashokgehlot51
@@AshokChandnaINC pic.twitter.com/250yv7u94B
गोल्ड मेडेलिस्ट का नहीं हुआ भव्य स्वागत
राजस्थान की इस इकलौती महिला बॉडी बिल्डिर ने दिसम्बर 2022 में 39वें इंटरनेशनल महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसका आयोजन थाईलैंड के पटाया शहर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रिया सिंह ने गोल्ड मेडल जीत कर न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
हालांकि थाईलैंड से गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब प्रिया सिंह (Body Builder Priya Singh) वापस भारत लौटी, तो जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए कोई मौजूद नहीं था। प्रिया सिंह को उनके परिवार के लोग एयरपोर्ट पर लेने के लिए आए थे, जबकि प्रिया को उम्मीद थी कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनका शानदार स्वागत किया जाएगा।
Read Also: पति ने छोड़ा साथ तो परिवार और बच्चों के लिए खुद ई-रिक्शा चलाने लगी महिला, लोग बोले हौसले को सलाम