आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ 10-20-50 लोग नहीं पूरे 181 लोग एक साथ एक ही घर में रहते हैं। यह परिवार अपने आप में ही एक बारात की तरह है। एक और इतनी महंगाई के ज़माने में जहाँ दो चार सदस्य का ही ख़र्च चलाना बहुत मुश्किल होता है, वहीं जिओना नाम का यह शख़्स अपने घर का मुखिया है जो अपनी बीवीयों और बच्चों सहित 181 लोगों के साथ रहता है। यह परिवार मिजोरम के आइजोल का रहने वाला है।
यह बहुत हैरान कर देने वाली बात है कि यह परिवार 100 कमरों के घर में रहता है। जिओना चाना जिनकी 39 पत्नियाँ, 94 बच्चे, 14 बहुयें, 33 पोते-पोतियाँ और एक परपोता है। उन्हे अपने इस परिवार पर बहुत गर्व है।
पेशे से बढ़ई का काम करने वाले जीओना चाना अपने घर में एकदम राजा कि तरह रहते हैं। उन्होंने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर दीवारों को कई शानदार तस्वीरों से सजाया है। लंच और डिनर के दौरान परिवार के सदस्य खाने के टेबल पर एक क्रम में बैठते हैं जिसमें सबसे पहले उनकी नई पत्नियों के बाद उनकी बुज़ुर्ग पत्नियाँ बैठती हैं। जिओना ने अपने आखिरी शादी सन 2000 में की है और उनकी यह नई पत्नी 33 साल की है।
जिओना चाना के घर में हर रोज़ एक बारात की तरह खाना बनता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके यहाँ एक दिन के खाने में ही लगभग 40 किलो चावल, 24 किलो दाल, l50 किलो सब्जियाँ और 40 मुर्गियाँ, का इस्तेमाल होता हैं और इतना ही यदि उनके घर में नाॅनवेज में ही कोई और डिश जो मटन आदि से बनती हो तो सिर्फ़ एक टाइम में 10 बड़े बकरे लग जाते हैं। इतने लोगों के खाने के लिए उनके घर के डाइनिंग हॉल में 50 टेबल रखे हैं, जिन पर बैठ परिवार का सदस्य आसानी से खा सके।
लोगों का ऐसा मानना है कि यह परिवार बहुत ख़ुशी के साथ रहता है। उनकी पत्नीयाँ उन्हें उस इलाके का सबसे हैंडसम आदमी मानती हैं। वाकई में यह परिवार काबिले तारीफ है।