Best Smartphones under 10000: क्या आप नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, लेकिन बजट 10,000 रुपये से कम है? परेशान न हों, बाजार में आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं! चाहे Xiaomi, Realme, Poco या फिर Lava, हर बड़े ब्रांड ने इस रेंज में दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन उतारे हैं। आइए, डालते हैं एक नजर कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर:
1. रेडमी 13C: शानदार 6.74 इंच का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 8GB रैम और तगड़ा MediaTek Helio G85 प्रोसेसर – ये सब मिलता है सिर्फ 10,000 रुपये से कम में! 50MP ट्रिपल कैमरा से खींचें बेहतरीन फोटोज, 5MP सेल्फी कैमरा से करें शानदार सेल्फी!
2. रियलमी C53: बड़े डिस्प्ले के शौकीनों के लिए Realme C53 बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको दमदार ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मिलता है 108MP का धमाकेदार कैमरा! 8MP AI सेल्फी कैमरा, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स से लें शानदार तस्वीरें।
3. लावा ब्लैज 5G: 5G कनेक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं? लावा ब्लैज 5G आपके लिए है! 6.5 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, LPDDR4X रैम और 5000mAh की पावरफुल बैटरी – ये सब मिलता है किफायती दाम में। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से करें आसानी से अनलॉक।
4. सैमसंग गैलेक्सी M13: 50MP कैमरा, 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 8MP सेल्फी कैमरा और दमदार ऑक्टा-कोर प्रोसेसर – ये सब खूबियां समेटे हुए है सैमसंग गैलेक्सी M13। साफ-सुथरा OneUI यूजर इंटरफेस और 5000mAh की बैटरी देती है लंबे समय तक चलने का मजा।
5. पोको M6 Pro 5G: 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP ड्यूल कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा – ये सब मिलता है Poco M6 Pro 5G में। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए भी है बेहतरीन!
Read Also: कम बजट में आ रहा 256GB स्टोरेज और 16GB रैम वाला Infinix Hot 40i, 16 फरवरी को होगा लॉन्च