Smartphone Under 10000: आज के आधुनिक समय में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र का व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप भी स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
वैसे तो बाज़ार में 10 हजार रुपए की कीमत पर बेहद शानदार मोबाइल फोन्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको 10 हजार रुपए की रेंज में आने वाले 5 सबसे बेस्ट मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पर्फोमेंस लाजवाब होती है।
Lava Blaze 2
भारतीय बाज़ार में लावा को बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली कंपनी के रूप में देखा जाता है, जो Lava Blaze 2 को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इस मोबाइल को आप 18 अप्रैल के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है।
Read Also: फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार सेल, सिर्फ 38 हजार रुपए में खरीदे iPhone 14
Lava Blaze 2 में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इस स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ टाइप-सी चार्जिंग और हाई प्रोसेसर भी मिलता है, जिसकी वजह से यह फोन काफी फास्ट चलता है।
Infinix HOT 30i
मार्केट में मौजूद इनफिनिक्स हॉट 30आई की कीमत 9,499 रुपए है, जिसमें 6.6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
Motorola G13
मोटोरोला एक विश्वसनीय मोबाइल निर्माता कंपनी है, जिसका मोटोरोला जी13 स्मार्ट फोन काफी बजट फ्रेंडली है। इस स्मार्ट फोन की कीमत 9, 999 रुपए है, जिसमें 6.5 इंच की एचडी स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा मोटोरोला जी13 में 50 मेगापिक्सल का बैक और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5, 000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Redmi 10
रेडमी 10 की कीमत 9, 999 रुपए रखी गई है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट फोन में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसमें 50 मेगापिक्सल का बैक और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्ट फोन में 6, 000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो लॉन्ग लास्टिंग बैकअप देती है।
Poco C51
इस लिस्ट में आखिरी नाम पोको सी51 का है, जिसकी कीमत 8, 499 रुपए है। इस स्मार्ट फोन में 6.52 इंच की एचडी स्क्रीन मिलती है, जबकि इसमें 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। पोको सी31 में 8 मेगापिक्सल का बैक और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जबकि इसमें 5, 000 mAh की बैटरी दी गई है।