Homeटेक & ऑटोसिर्फ 5,000 हजार रुपये में मिल रहे हैं ये जबरदस्त कूलिंग देने...

सिर्फ 5,000 हजार रुपये में मिल रहे हैं ये जबरदस्त कूलिंग देने वाले कूलर, ठंडक से घर को बना देंगे शिमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Budget Air Cooler: देश का हर हिस्सा गर्मी से झुलस रहा है। भले ही कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हो चुकी है लेकिन गर्मी का कोहराम अभी थमा नहीं है। इस भीषण गर्मी से बचने के कुछ ही तरीके हैं जिनमें से कूलर पंखे और AC हैं। AC तो हर कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता। वहीं पंखे इस भीषण गर्मी में फीके लगने लगते हैं।

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे कूलर बताने वाले हैं जो किफायती कीमत (Budget Air Cooler for Home) पर तो आते ही हैं लेकिन उनमें कई फीचर्स भी दिए जाते हैं जिनके जरिए आप बेहतरीन कूलिंग प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए फिर इन कूलर के बारे में आपको बता देते हैं।

Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler

जिस कूलर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसको बजाज के द्वारा ऑफर किया जाता है। इस कूलर में कई की ड्राइंग पैड दिए गए हैं साथ ही इसका वजन भी हल्का है। कॉम्पेक्ट डिजाइन होने की वजह से इसे आप आसानी से कहीं मूव कर सकते हैं।

यह मध्यम साइज के कमरे के साथ-साथ बड़े साइज के कमरों को भी ठंडा करने के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें पावरफुल एयर थ्रो, 3 स्पीड कंट्रोल और वाटर लेवल इंडिकेटर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कूलर में एंटीबैक्टीरियल, टर्बोफन तकनीक और 1100CMH की बेहतर एयर डिलीवरी की सुविधा दी गई है।

(बचत में Amazon से Bajaj कूलर यहां से खरीदें – GET THIS)

कीमत और उपलब्धता

बजाज के द्वारा ऑफर किए जाने वाले इस कूलर की कीमत 5,000 से भी कम है। इसे आप 4,771 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पर कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसको आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा कई ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

Read Also: कूलर का पानी कुछ घंटों में क्यों हो जाता है गायब और AC में कहां से आने लगता है पानी, जानें क्या है पूरा साइंस

Casa Copenhagen, 15 L

यह कूलर ऐसे लोगों के लिए बढ़िया साबित हो सकता है जो किफायती रेंज में ताबड़तोड़ कूलिंग वाला कूलर तलाश रहे हैं। इसमें भी एंटीबैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड दिए जाते हैं साथ में तीन टर्बोफन और एक पावरफुल एयर थ्रो मिल जाता है। इसमें ऑटो स्विंग की सुविधा के साथ 3-स्पीड कंट्रोल दिया गया है। जिसके जरिए इसे आप ऑपरेट कर सकते हैं। इसकी कीमत 4,199 रुपये रखी गई है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular