Homeस्पोर्ट्सBCCI करेगा Women's IPL की शुरुआत, 2023 से 6 टीमों के टूर्नामेंट...

BCCI करेगा Women’s IPL की शुरुआत, 2023 से 6 टीमों के टूर्नामेंट के लिए दिया गया प्रस्ताव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Women’s IPL: भारत की महिला क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई लेकर आ रही है एक बेहतरीन अवसर। महिला क्रिकेटरों के लिए आईपीएल (Women’s IPL) की शुरुआत अगले साल 2023 से हो सकती है। बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को मुंबई में हुई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव के तहत 6 टीमों के बीच पहली बार टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटर्स भी शिरकत करेंगी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि ‘इसे एजीएम से मंजूरी लेनी होगी। हम इसे अगले साल तक शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’ यहां तक की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी इस खबर की पुष्टि की है। बृजेश पटेल ने कहा कि “महिला आईपीएल (IPL) के आयोजन की प्रक्रिया जारी है। इस साल हम तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट (Women’s T20 Challenge) कराएंगे।’

इस 3 टीमों वाले टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। जिसे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान खेला जाता था। पिछले साल कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था। अब इन 3 टीमों वाले टूर्नामेंट के मुकाबले मई में पुणे में आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान होंगे।

टीम चयन के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी को मिलेगा पहला प्रस्ताव

बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला लिया है कि, महिला आईपीएल की इन 6 टीमों के चयन के लिए पहला प्रस्ताव मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी को ही दिया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने नए सीजन से आईपीएल टीमों की संख्या बढ़ाकर 8 से 10 कर दी है। ऐसे में बीसीसीआई बोर्ड इन्हीं फ्रेंचाइजी के सामने अपनी महिला टीम बनाने का भी प्रस्ताव रखेगा।

बीसीसीआई पर था महिला लीग शुरू करने का दबाव

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने हाल ही में यह बताया कि यह बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि वह एक महिला लीग शुरू करे, भले ही टूर्नामेंट से उसे व्यावसायिक रिटर्न कुछ भी मिले। बीसीसीआई (BCCI) पर काफी लंबे वक्त से आईपीएल की तर्ज पर महिला लीग शुरू करने का दबाव बना हुआ था। इसका कारण यह है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के साथ इस साल से तीन टीमों की महिला लीग शुरू करने का फैसला किया है और पड़ोसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी ऐसी ही योजना का ऐलान किया है।

ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही महिला बिग बैश लीग खेली जा रही है और इंग्लैंड में भी टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड में महिला टीमों के मुकाबले हो रहे हैं। इसमें भारतीय खिलाड़ी शिरकत करते हैं। इन सभी देशों में महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है तो फिर भारत में महिला क्रिकेटर्स इस अवसर से वंचित क्यों रहें।

ये भी पढ़ें – मैदानों में 25 फीसदी दर्शकों के साथ IPL करेगा अपने फैंस का स्वागत, जानिए टिकट कीमत और कैसे करें बुकिंग

यह भी पढ़ें

Most Popular