Team India: स्टार टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त है टीम एक के बाद एक सीरीज खेलती हुई मैदान में दिखाई दे रही है। इस समय भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं तो वह इसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलना है।
वही जून के आखिरी कुछ दिनों में टीम वेस्टइंडीज का दौरा भी करेगी लेकिन इस बीच अफगानिस्तान की टीम भारतीय दौरा करेगी। जिसके लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।
दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
बीसीसीआई (BCC) से मिल रही लगातार खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान सीरीज (Afghanistan series) के लिए टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। बता दें कि इस साल भारत को एशिया कप भी खेलना है और वनडे वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है।
जिसको मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई (BCC) ने यह बड़ा फैसला ले सकती है टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) और कुछ मुख्य गेंदबाज इस सीरीज से रेस्ट ले सकते हैं।
Read Also: VIDEO: आउट होने के बाद रोते दिखे सूर्या, मोहित शर्मा ने पीठ थपथपाते हुए बढ़ाया हौसला
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिल सकता है तो वही रिंकू सिंह (Rinku Singh), तिलक वर्मा (Tilak Varma), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस बात की कोई भी ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह खिलाड़ी संभाल सकते हैं कप्तानी
बता दे की टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रेस्ट पर जाने के बाद टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी हालांकि हार्दिक ने अभी तक वनडे में ही भारत की कप्तानी की है। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई मौकों पर जीत को भी अपने नाम किया है। हार्दिक T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार T20 फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे हैं।